वायरल वीडियो : उरई में नकाबपोश तमंचाधारियों ने दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप लूटी
Orai News - कोंच में गुरुवार को दिनदहाड़े पांच-छह हथियारबंद बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में लूटपाट की। बदमाश लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिससे पूरे नगर में...

कोंच (उरई), संवाददाता। भरे बाजार में गुरुवार को दिनदहाड़े पांच-छह हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप में धावा बोल दिया। मुंह पर गमछा बांधे और हाथों में तमंचा लिए बदमाश लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लूटकर फरार हो गए। इस दुस्साहसिक वारदात से पूरे नगर में डर और गुस्से का माहौल है। घटना ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और तमंचारियों का लूटपाट करते वीडियो वायरल हो रहा है। चन्द्रकुआं चौराहे से बाजार को जाने वाली गली में नवीन ज्वैलर्स शॉप है। मालिक संजीव ने बताया कि दोपहर को अचानक पांच-छह हथियारबंद नकाबपोश बदमाश अंदर घुस आए।
तमंचा निकालकर धमकाया और देखते ही देखते गहनों की ट्रे और गोलक में रखी नकदी समेट ली। इसके बाद फरार हो गए। पुलिस ने दुकान में लगे कैमरे की फुटेज कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी है। सीओ परमेश्वर प्रसाद, कोतवाल विजय कुमार पांडेय के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार और उसके बाद एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। क्षेत्र की नाकाबंदी कर चेकिंग कोंच। घटना की सूचना मिलते ही कोंच कोतवाली के प्रभारी विजय कुमार पांडेय पुलिस और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर व्यापारी से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तत्काल क्षेत्र की नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान भी शुरू किया। लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। सर्राफा व्यवसायों में आक्रोश कोंच। दिनदहाड़े लूट से व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।