ओलिंपिक गेम्स 2028: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ICC और LA28 से पूछे ये सवाल, कौन खेलेगा और क्या है क्वॉलिफिकेशन?
क्रिकेट वेस्टइंडीज का कहना है कि वह यह तय करना चाहता है कि 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कौन करेगा, बशर्ते वेस्टइंडीज एलए 28 के लिए अर्हता प्राप्त कर ले।

क्रिकेट वेस्टइंडीज यानी सीडब्ल्यूआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी और LA28 के आयोजकों से ओलिंपिक गेम्स 2025 को लेकर कुछ सवाल पूछे हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड यह तय करना चाहता है कि 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलिंपिक गेम्स में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कौन करेगा और इन खेलों के लिए क्वॉलिफिकेशन प्रोसेस क्या है? क्योंकि क्रिकेट में इन गेम्स में मेंस और वुमेंस कैटेगरी में 6-6 टीमों को ही हिस्सा लेना है, लेकिन अभी तक क्वॉलिफिकेशन प्रोसेस का अता-पता नहीं है।
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी यानी आईओसी और LA28 के अनुसार, मेंस और वुमेंस कैटेगरी में 6-6 टीमें खेलेंगी, लेकिन कौन सी 6 टीमें होंगी? इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। चाहे यह रैंकिंग के जरिए हो या पाथवे टूर्नामेंट के जरिए या फिर हर महाद्वीप को बर्थ आवंटित करके? इस प्रोसेस को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। LA28 ने हाल ही में क्रिकबज से कहा कि यह ICC का विशेषाधिकार होगा। वेस्टइंडीज को शायद ओलंपिक में बारबाडोस की टीम के रूप में खेलना पड़े। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड की टीम के साथ होगा। इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और नोर्दन आयरलैंड यूके के रूप में खेलते हैं।
सीडब्ल्यूआई के सीईओ क्रिस डेहरिंग वेस्टइंडीज के अपने स्टैंड को समझाया और कहा, "मूलतः, यदि रैंकिंग का मेथड आईसीसी द्वारा अपनाया जाता है (जैसे शीर्ष 6) और वेस्टइंडीज (मेंस टीम) को 5वां स्थान दिया जाता है, तो हमें यह चुनने का अवसर मिलता है कि हमारे देशों में से कौन सा देश (जैसे जमैका, बारबाडोस, आदि) ओलंपिक में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करेगा और हम सिर्फ इसलिए बाहर नहीं रह जाएंगे, क्योंकि 'वेस्टइंडीज' एक टीम के रूप में भाग नहीं ले सकता।" वेस्टइंडीज के तत्वावधान में 15 राष्ट्र/क्षेत्र हैं। आईसीसी एक पाथवे या रैंकिंग की डेट डिसाइड करेगी, उसके हिसाब से टीमों की क्वॉलिफिकेशन तय होगी। अभी इस टूर्नामेंट में 3 साल का वक्त है।