शातिर ने सिपाही के पिता को लगाया 65 हजार का चूना
Banda News - बांदा के आरक्षी हिमांशु वर्मा के पिता को एक कॉल आई जिसमें बताया गया कि उनकी भतीजी का पति अस्पताल में है। धोखाधड़ी करने वाले ने उन्हें पैसे भेजने के लिए कहा। बिना बैलेंस चेक किए, पिता ने गूगल पे के...

बांदा। संवाददाता पुलिस लाइन निवासी आरक्षी हिमांशु वर्मा के मुताबिक, पिता सुरेश चन्द्र वर्मा 20 फरवरी बांदा आए। उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई कि हम दिल्ली से आपकी भतीजी गुड़िया के पति बोल रहे हैं। कहा कि पिता बीमार हैं। अस्पताल में भर्ती हैं। डक्टर के अकाउंट में रुपये नहीं जा रहे हैं। हम आपके अकाउण्ट में रुपये भेज रहे हैं। आप डक्टर को अकाउण्ट में भेज देना। शातिर ने 45000 व 55000 रुपये के फर्जी टैक्सट मैसेज भेजे। कहा कि रुपये भेज दिये हैं। मैसेज आ गया होगा। इसके बाद व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा। कहा कि इस क्यूआर पर रुपये भेज दो।
पिता ने अकाउण्ट बैलेंस चेक किए बिना गूगल पे के माध्यम से अपने स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के खाता 2000, 13000, 20000, 20000, 10000 कुल 65000 रुपये भेज दिये। जब अकाउण्ट बैलेंस खाली हो गया, तब पिता को पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है। उन्होंने इसकी शिकायत तुरन्त 1930 साइबर क्राइम हेल्प लाइन नम्बर पर की। जिस अकाउण्ट में रुपये भेजे, उसमें नाम अनन्द कुमार उपलायडी नाम दिख रहा है। मामले की तहरीर शहर कोतवाली में दी गई जिस पर आरोपितों के खिलाफ मकदमा दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।