सोना हड़पने में दो आभूषण कारोबारियों पर केस
Balia News - बलिया में एक किलो सोना गिरवी रखने के बाद उसे हड़पने के आरोप में दो आभूषण कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने इलाज और बेटी की शादी के लिए सोना गिरवी...

बलिया, संवाददाता। गिरवी रखे गये एक किलो सोना को हड़पने के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात दो आभूषण कारोबारियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। शहर के रामपुर उदयभान निवासी राजेश प्रताप सिंह ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि अपने इलाज व बेटी की शादी के लिए दिसम्बर 2023 में ओक्डेनगंज के लक्ष्मी मार्केट के एक दुकानदार के यहां एक किलो खानदानी सोना गिरवी रखकर 50 लाख रुपये लिया था। इसके एवज में दो प्रतिशत ब्याज के रुप में हर माह एक लाख रुपये मै देता रहा।
नवम्बर 2024 में मैने पैसा लेकर सोना वापस करने को कहा तो दुकानदार ने बताया कि 1.5 प्रतिशत ब्याज पर उक्त सोना किसी दूसरे दुकानदार को गिरवी रख दिया हुआ। एक माह बाद हिसाब कर सोना वापस करने का भरोसा दिया। हालांकि बाद में दुकानदार टालमटोल करने लगा। इसके बाद चार फरवरी 2025 को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और समझौता हुआ कि 10 फरवरी 2025 तक पैसा लेकर सोना वापस कर दिया जायेगा। लेकिन निर्धारित समय के बाद भी जब गहना नहीं मिला तो उन्होंने डीआईजी आजमगढ़ को मामले से अवगत कराया। उन्होंने दोनों दुकानदारों के साथ ही चार-पांच अज्ञात लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। डीआईजी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने लक्ष्मी मार्केट निवासी ब्रदी प्रसाद तथा गुलाबचंद्र कालोनी सतनी सराय निवासी हनुमान दास सराफ के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने समेत अन्य कई धारा में केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।