Medical College Director Denies Assault Allegations Against Woman at Jan Aushadhi Center जन औषधि केन्द्र संचालक ने मारपीट से किया इनकार, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsMedical College Director Denies Assault Allegations Against Woman at Jan Aushadhi Center

जन औषधि केन्द्र संचालक ने मारपीट से किया इनकार

Bahraich News - बहराइच के मेडिकल कॉलेज में जन औषधि केन्द्र पर एक महिला के साथ कथित मारपीट के आरोपों को संचालक ने बेबुनियाद बताया। संचालक ने कहा कि महिला और कर्मी के बीच नोकझोक की वीडियोक्लिप पेश की। उन्होंने यह भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 16 May 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
जन औषधि केन्द्र संचालक ने मारपीट से किया इनकार

बहराइच। मेडिकल कॉलेज में स्थापित जन औषधि केन्द्र पर महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट के आरोपों को केन्द्र संचालक ने बेबुनियाद बताया। संचालक ने महिला और केन्द्र पर काम करने वाले कर्मी के बीच हो रही नोंकझोक की वीडियोक्लिप भी दी है। दरअसल अस्पताल में चल रहे जन औषधधि केन्द्र पर एक महिला से मारपीट की कथित शिकायत पर प्राचार्य महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय प्रशासन की ओर से पत्र जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया था। उस पर केन्द्र संचालक ने महिला और दवा स्टेार पर काम करने वाले कर्मी के बीच नोकझोक सम्बंधी वीडियोक्लिप सौंपी है।

संचालक विजय सिंह ने कहा है कि महिला से किसी तरह अभद्रता नहीं हुई है। केन्द्र पर दी जाने वाली सभी दवाएं जेनरिक हैं। जेनरिक दवाओं के अलावा किसी अन्य सामान की खरीद फरोख्त नहीं की जा रही है। मरीजों और उनके परिजनों के साथ केन्द्र से हरसंभव सहयोग किया जा रहा है। दवा दुकान पर हर तरह की जेनरिक दवाओं को उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।