Fire Erupts at Transformer in Bahraich Chaos Ensues ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, हाईवे पर मची अफरा तफरी, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsFire Erupts at Transformer in Bahraich Chaos Ensues

ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, हाईवे पर मची अफरा तफरी

Bahraich News - बहराइच के डिगिहा तिराहा पर बुधवार रात ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग की लपटें पास की दुकानों के होर्डिंग और बैनर तक पहुंच गईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। यातायात प्रभारी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 15 May 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, हाईवे पर मची अफरा तफरी

बहराइच, संवाददाता। शहर के अति व्यस्तम डिगिहा तिराहा हाईवे स्थित ट्रांसफार्मर में बुधवार रात भीषण आग लग गई। जिसके उठते शोले से कई दुकानों के बाहर लगे होर्डिंग व बैनर चपेट में आ गए। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर मौजूद यातायात प्रभारी ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों समेत अन्य को दी। दमकल ने मौके पर पहुंच कर बिजली आपूर्ति कटवा कर मौजूद लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दरगाह थाने के डिगिहा तिराहा के पास स्थित मुथूट फाइनेंस बैंक के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में बुधवार रात आग लग गयी।

वही इस दौरान बैंक के पास लगे कई होर्डिंग व बैनर भी आग की चपेट में आ गए। आग को फैलता देख लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। चौराहे पर मौजूद यातायात प्रभारी राम प्रकाश ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गयी। सूचना पर पहुंची दमकल ने तत्काल बिजली आपूर्ति कटवा कर मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। अगर लोगों की माने तो आसपास में दो बैंक के साथ कई प्रतिष्ठान है। अगर आग बढ़ जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।