Chaos Over Aadhaar Card Issuance and Corrections in Tejavapur नया आधार व आधार संसोधन के लिए उमडी भीड़,लोग परेशान, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsChaos Over Aadhaar Card Issuance and Corrections in Tejavapur

नया आधार व आधार संसोधन के लिए उमडी भीड़,लोग परेशान

Bahraich News - तेजवापुर में आधार कार्ड के लिए लोगों में मारामारी देखने को मिल रही है। महिलाएं और बुजुर्ग नए आधार कार्ड और संशोधन के लिए लंबी लाइन में खड़े हैं। गर्मी और भोजन के बिना 25 किलोमीटर की दूरी तय करके लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 17 May 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
नया आधार व आधार संसोधन के लिए उमडी भीड़,लोग परेशान

तेजवापुर, संवाददाता। आधार कार्ड को लेकर मारामारी पड़ी हुई है। लोग नया आधार कार्ड व आधार संसोधन के लिए सुबह से लाईन लगाकर खड़े हैं। लोग आगे बढ़ने को एक दूसरे से धक्का मुक्की कर रहे हैं। आधार कार्ड बनवाने यहां पर आई महिलाओं व बुजुर्गों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। शहर के जिलाधिकारी कार्यालय के बगल बीएसएनएल आफिस में नया आधार कार्ड व आधार संसोधन हो रहा है। जिसको लेकर शुक्रवार सुबह आठ बजे काफी भीड उमड़ पड़ी। किसी को नया आधार कार्ड है तो किसी को आधार संसोधन कराना है। लोगों का कहना कि आधार के लिए कई महिनों व कई दिनों से बीएसएनएल आफिस का चक्कर काट रहें हैं।

सुबह से आकर लाइन में लग जाते हैं। और शाम होते ही मायूस होकर लौट जा रहें हैं। भीड़ इतनी हो जाती है कि मारामारी हो जाती हैं। भीषण गर्मी में लोग बिना भोजन व पानी पिए 25 किलोमीटर दूरी तय करके अपने बच्चों का आधार बनवाने के लिए दौड़ रहें हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।