Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचCatch them dead or alive Roadmap ready to catch man eating wolves ministers assigned responsibility to officers

भेड़ियों को जिंदा पकड़ो या मारो, बच्चे निवाला नहीं बनने चाहिए, योगी के मंत्रियों का अफसरों को सख्त आदेश

  • यूपी के बहराइच जिले में आतंक मचाने वाले भेड़ियों को पकड़ने के लिए आदेश जारी हो चुका है। नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए पूरा रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है। जल्द ही भेड़िए वन विभाग के शिकंजे में होंगे।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 4 Sep 2024 12:01 PM
share Share

यूपी के बहराइच जिले में आतंक मचाने वाले भेड़ियों को पकड़ने के लिए आदेश जारी हो चुका है। नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए पूरा रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है। जल्द ही भेड़िए वन विभाग के शिकंजे में होंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि बच्चों कि सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। बच्चों को भेड़िए का निवाला बनते नहीं देख सकते हैं। उत्तराखंड के शार्प शूटर प्रभावित क्षेत्र में पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री के फैसले से ऑपरेशन में लगी टीम को वाकिफ करा दिया गया है। अब ऑपरेशन में किसी भी अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई होगी।

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद व वन राज्य मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना बुधवार को बहराइच पहुंचे थे। कलेक्ट्रेट सभागार में ऑपरेशन भेड़िया को लेकर उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमले के बाद शासन प्रशासन काफी अलर्ट है जिसका नतीजा रहा कि छह में से चार भेड़िए गिरफ्त में आ चुके हैं। जल्द ही दोनों अन्य भेड़ियों को भी पकड़ लिया जाएगा, या फिर मार दिया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड से शूटर प्रभावित क्षेत्र पहुंचकर मोर्चा संभाल चुके हैं।

वन राज्य मंत्री ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक टीम प्रभावित गांवों में रात को जागरण का कार्यक्रम करेगी। बाहर सो रहे लोगों को घर के अंदर रहे इसका पूरा प्रयास करेगी। अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में कोई भी रात में घर के बाहर नहीं सो रहा है। उन्होंने कहा कि दिए गए निर्देशों को सभी अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। ऑपरेशन के दौरान जो भी टीम की ओर से ज़रूरतें बताई गई हैं, उसकी व्यवस्था कर दी गई है। अब कोई लापरवाही सामने आती है, तो करवाई होनी तय है। सांसद डॉ. आनंद गोंड, विधायक सुरेश्वर सिंह, डीआईजी, मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह, डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला व अन्य मौजूद रहे।

ड्रोन और जाल की संख्या दोगुनी की

भेड़ियों को पकड़ने के लिए तकनीक की भी मदद ली जा रही है। अब तक आठ ड्रोन कैमरे से निगरानी हो रही थी, अब इनकी संख्या दोगुनी कर दी गई है। भेड़िया को फंसाने के लिए जाल भी मंगाया गया है। वनराज्य मंत्री ने बताया कि हर उसे तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है जिससे भेड़िए को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

प्रदेश में भेड़ियों की संख्या कम

वन राज्य मंत्री ने बताया कि पूरे देश में भेड़ियों की संख्या अमूमन 3000 के करीब होगी। प्रदेश में इनकी संख्या 100 के करीब बताई जा रही है। ऐसे में महसी प्रभावित क्षेत्र में भेड़ियों की संख्या ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर बताई जा रही है जो गलत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें