महापंचायत के लिए किसानों ने किया कूच
Bagpat News - मंडौला में किसानों की महापंचायत में लहचौड़ा, रटौल सहित अन्य गांवों के किसान शामिल होने पहुंचे हैं। पिछले आठ वर्षों से किसान अधिग्रहित जमीन का उचित मुआवजा मांग रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांगें पूरी...

मंडौला में किसानों की महापंचायत में शामिल होने के लिए लहचौड़ा, रटौल सहित अन्य गांवों के किसान रवाना हो चुके हैं। वे वहां पहुंचकर महापंचायत में भाग लेंगे। मंडौला में पिछले आठ वर्षों से किसान अधिग्रहित जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब तक सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है। इसी मुद्दे को लेकर रविवार को किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया। किसानों का कहना है कि वे अपने हक की लड़ाई में एकजुट रहेंगे और सरकार से न्याय की मांग करेंगे। इस मौके पर भाकियू नेता शिवदत्त शर्मा, बाबूराम यादव, धर्मपाल, विनीत, पप्पू और योगेश समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।