Grievance Over Dry Ration Distribution Delay in Salarpur Villages आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं हो रहा ड्राई राशन का वितरण, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsGrievance Over Dry Ration Distribution Delay in Salarpur Villages

आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं हो रहा ड्राई राशन का वितरण

Badaun News - सालारपुर, संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं हो रहा ड्राई राशन का वितरणआंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं हो रहा ड्राई राशन का वितरणआंगनबाड़ी केंद्रों पर

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 7 April 2025 04:53 AM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं हो रहा ड्राई राशन का वितरण

सालारपुर, संवाददाता।

ब्लॉक सालारपुर के गांव भगवतीपुर, घेर, मढ़ैया व युसुफनगर में बाल पुष्टाहार परियोजना के तहत आने वाला ड्राई राशन बच्चों व महिलाओं को वितरित नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से की है।

डीएम को सौंपे शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने कहाकि युसुफनगर में दो आंगनबाड़ी सेंटर हैं। जिन पर दो माह से राशन वितरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सीडीपीओ पर वजीरगंज, अंबियापुर व सालारपुर ब्लॉकों को चार्ज है। जिससे वह कभी-कभी सालारपुर ब्लॉक पर सीडीपीओ कार्यालय पर आते हैं। आरोप है कि सीडीपीओ ने अपना पूरा कार्यभार एक महिला बाबू को सौंप रखा है। शुक्रवार को ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ नितिन कुमार ने बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ कार्यालय से नदारद मिले। कनिष्ठ लिपिक भी दो घंटे विलंब से कार्यालय पहुंची। बीडीओ ने इस पर नाराजगी जताते हुए प्रभारी सीडीपीओ व कनिष्ठ लिपिक के खिलाफ सीडीओ को रिपोर्ट भेजी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।