Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंExcise Police Seize Tanker Carrying Illicit Sheera in Ujhani Two Arrested

हाईवे पर शीरे से भरा टैंकर पकड़ा, दो गिरफ्तार

उझानी में आबकारी पुलिस ने कछला इलाके से तस्करी कर ले जा रहे शीरा के टैंकर को पकड़ा। चालक नरेंद्र और साथी कपिल को गिरफ्तार किया गया। टैंकर में 335 कुंतल शीरा लोड था, जिसका उपयोग शराब बनाने में होता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 10 Oct 2024 03:41 PM
share Share

उझानी। आबकारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कछला इलाके से तस्करी कर ले जा रहे शीरा का टैंकर पकड़ा है। टैंकर के चालक सहित दो लोगों गिरफ्तार कर शीरा फैक्ट्री मालिक के खिलाफ उझानी कोतवाली में जिला अबकारी इंस्पेक्टर रोहित शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुरुवार की सुबह अबकारी इंस्पेक्टर रोहित शर्मा को टैंकर तस्करी का शीरा गजरौला से आगरा ले जाए जाने की सूचना मिली तो टीम के साथ कछला पहुंच गए। जहां बिसौली की ओर से आ रहे टैंकर को रोका तो चालक ने भागने का प्रयास किया। टैंकर चालक सहित एक अन्य को मौके पर दबोच लिया गया। चालक ने अपना नाम नरेन्द्र पुत्र हो राम निवासी हरपुर बिजनौर और साथी ने अपना नाम कपिल पुत्र रघुराज निवासी चांदपुर बिजनौर बताया। पूछतांछ के दौरान एक टैक्स इनवाइस और अथराइजेशन सर्टिफिकेट जो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट हरियाणा के नाम था। जबकि टैंकर शीरा लेकर आगरा जा रहा था। इस मामले में चालक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। अबकारी विभाग ने उझानी कोतवाली में गिरफ्तार चालक नरेन्द्र पुत्र होराम, साथी कपिल पुत्र रघुराज और ब्रज फैक्ट्री गजरौला के मालिक टीटू पुत्र नामालूम के खिलाफ शीरा तस्करी का मुकद्दमा दर्ज कराया है। टैंकर में 335 कुंतल शीरा लोड है। जिसका आउट लोड बोल्ट खोलकर एक बोतल में शीरे का नमूना लिया गया है।

शराब बनाने लिए प्रयोग होता शीरा

उझानी। गजरौला से शीरे की तस्करी होती है। जिसका प्रयोग शराब बनाने में किया जाता है। माफिया सरकार को फर्जी कागज तैयार कर लाखों की टैक्स चोरी कर चूना लगाते हैं। जिसकी भनक जब अबकारी टीम को लगी तो शीरे का टैंकर पकड़े जाने से तस्करी की पोल खुल गई। शीरे की तस्करी का धंधा लंबे समय से चलने की चर्चा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें