Missing Payment Files Spark Legal Battle in Mubarakpur Municipality मुबारकपुर नपा से पत्रावलियों के गायब होने का मामला गरमाया, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsMissing Payment Files Spark Legal Battle in Mubarakpur Municipality

मुबारकपुर नपा से पत्रावलियों के गायब होने का मामला गरमाया

Azamgarh News - आजमगढ़ के मुबारकपुर नगर पालिका परिषद में विकास कार्यों के भुगतान की पत्रावली गायब हो गई है। ठेकेदार दिनेश सिंह के निधन के बाद उनके बेटे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 14 May 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
मुबारकपुर नपा से पत्रावलियों के गायब होने का मामला गरमाया

आजमगढ़, संवाददाता। नगर पालिका परिषद मुबारकपुर में कराए गए विकास कार्यों के भुगतान की पत्रावली गायब होने का मामला गरमा गया है। पीड़ित ने भुगतान को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट में मामला पहुंचने के बाद ईओ ने आनन-फानन में लेखा लिपिक के खिलाफ मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। ठेकेदार स्व. दिनेश सिंह ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में मुबारकपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न कार्य कराए थे। दिनेश सिंह के निधन के बाद उनके शेष 68 लाख 9 हजार 897 रुपये का भुगतान मुबारकपुर नपा में लंबित रह गया था। इधर, दिनेश सिंह के पुत्र अखिलेंद्र सिंह पिता के निधन के पांच वर्ष बाद विकास कार्यों की शेष धनराशि के भुगतान के लिए नगरपालिका का चक्कर लगाते रहे, लेकिन भुगतान नहीं किया गया।

विधान परिषद सदस्य लालबिहारी यादव ने चार मार्च 2025 को इस मामले को विधानसभा में उठाया। उनके सवालों के जवाब में दिनेश सिंह की ओर से कराए गए विकास कार्यों के भुगतान की स्थिति की जांच शुरू हो गई। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने पत्रावली उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका परिषद मुबारकपुर को आदेशित किए। अधिशासी अधिकारी ने पत्रावली प्रस्तुत करने के लिए मुबारकपुर नपा के निर्माण लिपिक राजन चौधरी एवं लेखा लिपिक रागिब मसूद को कई बार आदेश दिया, लेकिन दोनों लिपिकों ने पत्रावली उपलब्ध नहीं कराई। इधर शिकायतकर्ता अखिलेंद्र सिंह ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर दी। इस मामले को लेकर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई थी। सुनवाई के एक दिन पूर्व ही मुबारकपुर ईओ विनय कुमार मिश्र ने लेखा लिपिक रागिब मसूद के खिलाफ मुबारकपुर थाना में सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।