Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTransformer Oil Theft Causes 10 Lakh Damage in Sohawal

ट्रांसफार्मर से तेल चोरी,पुलिस से शिकायत

Ayodhya News - सोहावल चौराहे के करीब एक 33/11 केवी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी का मामला सामने आया है। ट्रांसफार्मर के जलने के बाद जांच में पता चला कि लगभग 470 लीटर तेल चोरी हुआ है, जिससे लगभग दस लाख रुपए का नुकसान हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 12 April 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर से तेल चोरी,पुलिस से शिकायत

सोहावल,संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र में सोहावल चौराहे के करीब स्थापित 33/11 केवी ट्रांसफार्मर से किसी ने तेल चोरी कर लिया। ट्रांसफार्मर जलने के बाद छानबीन में मामला सामने आया। लगभग दस लाख रुपए विभागीय संपति के नुकसान को लेकर अवर अभियंता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। शुक्रवार को पुलिस को दी गई तहरीर में विद्युत उपकेंद्र सोहावल रेलवे फीडर से जुड़े अवर अभियंता रजनीश वर्मा का कहना है कि सोहावल चौराहे के करीब मधू डेन्टल क्लीनिक के बगल 33/11 केवी ट्रान्सफार्मर स्थित है। इस ट्रांसफार्मर का फ्यूज लगातार कट रहा था, भौतिक निरीक्षण किया गया तो पता चला ट्रान्सफार्मर में तेल ही नही है। ड्रेनेज वाल्व को चेक करने पर वह ढीली मिली। आशंका है कि अराजक तत्वो ने ड्रेनेज वाल्व को खोलकर ट्रान्सफार्मर का लगभग 470 लीटर तेल निकाल लिया गया और तेल निकालने के बाद ड्रेनेज वाल्व को उसी अवस्था में फिट कर दिया गया। तेल न होने के कारण लगभग दस लाख रुपए का ट्रांसफार्मर जल गया। थाना प्रभारी रौनाही सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच-पड़ताल की जा रही है।

----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें