मृतिकाओं के परिजनों से मिलकर विधायक ने दिया प्रमाणपत्र
Ayodhya News - सोहावल क्षेत्र में तेज आंधी के चलते चार महिलाओं की मृत्यु हो गई। सरकार ने मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। विधायक डा. अमित सिंह चौहान और प्रशासन ने पीड़ित परिवारों से मिलकर...

सोहावल,संवाददाता। सोहावल क्षेत्र में गुरुवार को शाम तेज आंधी मे दुर्घटना का शिकार बनी चार महिलाओं की मौत के बाद सरकार की तरफ से मिलने वाली आहेतुक सहायता राशि के रूप में मृतिकाओं के परिजनों के खाते में चार चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता शासन की तरफ से पहुंच चुकी है। इसके बाद रविवार को ग्राम धन्नीपुर मजरे बुधौलिया निवासी दुर्घटना का शिकार बनकर मर चुकी दीपा यादव पत्नी दीपक यादव व ग्राम महोली मजरे सैदपुर निवासी दो सगी बहनें पूजा,ललिता पुत्री जल्ला व कमला पत्नी राजेंद्र कुमार के घर तहसील प्रशासन के साथ विधायक डा.अमित सिंह चौहान पहुंचे और पीड़ित परिजनों का दुःख दर्द साझा करते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक आपदा पीड़ित परिवार के साथ है। इसके बाद सरकार की तरफ से मिल चुकी सहायता राशि का प्रमाण पत्र पीड़ित परिजनों को दिया। सोहावल क्षेत्र में आंधी और बारिश के चलते दुर्घटना का शिकार पांच महिलाएं बनी थी। जिसमें ग्राम हाजीपुर बरसंडी मजरे गंज निवासी गीता देवी पत्नी सुशील को सहायता राशि नहीं मिल पाई। एसडीएम सोहावल अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि गीता देवी के परिजनों ने सहायता राशि लेने से मना करते हुए मृतका का पोस्टमार्टम नहीं करवाया था। इस दौरान विधायक डा.अमित सिंह चौहान,एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह,तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह,नायब तहसीलदार रिशु जैन,ब्लॉक प्रमुख सर्वेश सिंह,सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव सहित राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।