Strict Action Against Illegal Plotting in Rudauili Administration Dismantles Two Hectares रुदौली में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का चला बुलडोजर, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsStrict Action Against Illegal Plotting in Rudauili Administration Dismantles Two Hectares

रुदौली में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का चला बुलडोजर

Ayodhya News - रूदौली में प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई की है। उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने भेलसर ग्राम में दो हेक्टेयर भूमि को ध्वस्त किया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 16 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
रुदौली में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का चला बुलडोजर

रूदौली, संवाददाता। रुदौली में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा ने तहसील के भेलसर ग्राम में दो हेक्टेयर भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है। रुदौली कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग का कारोबार तेजी से फैल रहा था। बिना मंजूरी और सुविधाओं के प्लाटिंग की जा रही थी। एसडीएम राजीव रतन सिंह ने बताया कि अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है।

जल्द ही रुदौली कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग पर भी शिकंजा कसा जाएगा और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्राम भेलसर में विनियमित क्षेत्र रुदौली से बिना वैध अनुमति के की गई दो हेक्टेयर प्लाटिंग राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, लेखपाल अंकित श्रीवास्तव के साथ जेसीबी से ध्वस्त कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।