Police Recover Four Sticks Used in Yogesh s Murder as Main Accused is Remanded फॉलोअप : योगेश के मुख्य हत्यारोपी को रिमांड पर लाई पुलिस, बरामद किए डंडे, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Recover Four Sticks Used in Yogesh s Murder as Main Accused is Remanded

फॉलोअप : योगेश के मुख्य हत्यारोपी को रिमांड पर लाई पुलिस, बरामद किए डंडे

Amroha News - गजरौला। योगेश के मुख्य हत्यारोपी को पुलिस गुरुवार को रिमांड पर लाई व उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चार डंडे बरामद किए। बीती 12 अप्रैल को योग

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 16 May 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
फॉलोअप : योगेश के मुख्य हत्यारोपी को रिमांड पर लाई पुलिस, बरामद किए डंडे

योगेश के मुख्य हत्यारोपी को पुलिस गुरुवार को रिमांड पर लाई व उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चार डंडे बरामद किए। बीती 12 अप्रैल को योगेश की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। क्षेत्र के गांव फौंदापुर निवासी योगेश व बारसाबाद निवासी पूर्व ग्राम प्रधान पति राजवीर सिंह के बीच बीती 12 अप्रैल को विवाद हो गया था। जिसमें योगेश पक्ष के लोगों ने राजवीर व उसके पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद उसी शाम को योगेश के छोटे भाई प्रशांत को राजवीर पक्ष के लोगों ने नगर के खादगूजर तिराहे के पास घेरकर पीटा था।

शाम को एक बार फिर से राजवीर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर योगेश व उसके पिता को डंडों से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया था, जिसमें योगेश की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। राजवीर के भाई मनोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी राजवीर ने कोर्ट में सरेंडर किया था। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि राजवीर की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चार डंडे बरामद किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।