अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा
Amroha News - अमरोहा। निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद नवजात की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद नवजात की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जानकारी के अनुसार डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की पत्नी ने प्रसव के बाद नवजात को जन्म दिया था। परिजन बाद में जच्चा-बच्चा को जोया कस्बे के एक निजी अस्पताल ले गए थे। अस्पताल में 13 दिन भर्ती रहने के बाद शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया। हालांकि बाद में कुछ लोगों के समझाने पर दोनों पक्षों के बीच फैसला हो गया।
इसके बाद परिजन बिना पुलिस कार्रवाई नवजात का शव लेकर घर चले गए। बताया जा रहा है कि संबंधित अस्पताल में पहले भी दो नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य अफसरों ने मामले की जानकारी से इनकार किया है। शिकायत मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।