Newborn Death After Delivery Sparks Outrage Over Medical Negligence in Private Hospital अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsNewborn Death After Delivery Sparks Outrage Over Medical Negligence in Private Hospital

अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा

Amroha News - अमरोहा। निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद नवजात की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 17 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा

निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद नवजात की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जानकारी के अनुसार डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की पत्नी ने प्रसव के बाद नवजात को जन्म दिया था। परिजन बाद में जच्चा-बच्चा को जोया कस्बे के एक निजी अस्पताल ले गए थे। अस्पताल में 13 दिन भर्ती रहने के बाद शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया। हालांकि बाद में कुछ लोगों के समझाने पर दोनों पक्षों के बीच फैसला हो गया।

इसके बाद परिजन बिना पुलिस कार्रवाई नवजात का शव लेकर घर चले गए। बताया जा रहा है कि संबंधित अस्पताल में पहले भी दो नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य अफसरों ने मामले की जानकारी से इनकार किया है। शिकायत मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।