Instagram Love Story Ends in Conflict PAC Soldier Backs Out of Marriage Promise पीएसी जवान शादी से मुकरा, प्रेमिका का कोतवाली पर हंगामा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsInstagram Love Story Ends in Conflict PAC Soldier Backs Out of Marriage Promise

पीएसी जवान शादी से मुकरा, प्रेमिका का कोतवाली पर हंगामा

Amroha News - जोया, संवाददाता। इंस्टाग्राम से शुरू हुई प्रेम कहानी में पीएसी जवान शादी के अपने वादे से पीछे हट गया। पंचायत में समझौते के बाद ठुकराने संग बेवफाई से आ

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 14 May 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
पीएसी जवान शादी से मुकरा, प्रेमिका का कोतवाली पर हंगामा

इंस्टाग्राम से शुरू हुई प्रेम कहानी में पीएसी जवान शादी के अपने वादे से पीछे हट गया। पंचायत में समझौते के बाद ठुकराने संग बेवफाई से आहत प्रेमिका उसकी शिकायत लेकर सीधे कोतवाली पहुंच गई और प्रेमी जवान के साथ में शादी कराने की जिद को लेकर हंगामा कर दिया। गुस्से में तमतमाए चेहरे के साथ उसके तेवरों को देख एक बारगी पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। परिजनों को बुलाने के बाद बमुश्किल तमाम युवती को समझाकर घर भेजा गया। मामले में पुलिस अब पीएसी जवान से बातचीत कर रही है। मसला हल करने के लिए उसे बुलाया भी गया है।

मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक किसान की बेटी का करीब दो-तीन साल पूर्व इंस्टाग्राम के माध्यम से एक पीएसी जवान से संपर्क हुआ था। शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला रफ्ता-रफ्ता प्रेम प्रसंग में बदलता चला गया और दोनों एक-दूसरे फिदा हो गए। दरअसल, पीएसी जवान डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है और बिरादरी का होने के साथ ही उसकी युवती से करीबी रिश्तेदारी भी है। लिहाजा, परिजनों के डर से दूर बेफिक्र होकर परवान चढ़ी इस प्रेम कहानी में पीएसी जवान ने प्रेमिका से हर हाल में शादी करने का वादा कर लिया। इसी बीच पीएसी जवान अपने वादे से पीछे हटने लगा तो बिरादरी में दोनों की प्रेम कहानी का राज भी खुल गया। चुपके-चुपके दोनों के मिलने को लेकर दोनों तरफ के लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। बताया जा रहा है कि बीते दिनों मसले का हल निकालने को बैठी बिरादरी की पंचायत में युवती के परिजनों ने दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी तो पीएसी जवान ने लिखित में हुए समझौते में उस वक्त जेल जाने के डर में शादी करने की हामी भर ली लेकिन इसके बाद उसने फिर प्रेमिका को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। बेवफाई से आहत प्रेमिका का मंगलवार को सब्र जवाब दे गया और वह शिकायत लेकर सीधे डिडौली कोतवाली पहुंच गई। पुलिस को पूरी प्रेमकहानी सुनाते हुए उसने पीएसी जवान पर धोखा देने के अलावा शादी के वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। शुरुआत में पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की लेकिन युवती पीएसी जवान को कोतवाली बुलाकर शादी कराने की जिद पर अड़ी रही। थोड़ी देर में ही पीछा करते हुए युवती के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए और पुलिस की मध्यस्था से शादी कराने का वादा कर अपने साथ घर ले गए। मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने पीएसी जवान से भी बात की है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर ने उसे तुरंत घर आकर मसला हल करने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।