बैंक संबंधी शिकायतों के समाधान की मांग
Amroha News - हसनपुर। भारतीय किसान संघ कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को जिला सहकारी बैंक सैदनगली पहुंचे। किसानों की समस्याओं के

भारतीय किसान संघ कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को जिला सहकारी बैंक सैदनगली पहुंचे। किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ज्ञापन बैंक शाखा प्रबंधक को सौंपा। मांग की गई कि किसानों का खाता खोलने के लिए फार्म हर समय उपलब्ध रहें। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद जल्द ऋण उपलब्ध कराया जाए। सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज वसूली किए गए किसानों को सरकारी अनुदान का भुगतान जल्द उनके खातों में भिजवाया जाए। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने का शासनादेश जल्द बैंकों को भिजवाया जाए।
इस दौरान प्रांत कार्यकारिणी सदस्य महिपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष ओमवीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष कावेंद्र सिंह, खड़क सिंह, अवनीश शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, चंद्रपाल सैनी, राजेश शर्मा, जसवंत सिंह, मिंटू सिंह, राकेश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।