धीमी गति से निर्माण कार्य होने पर डीआरएम ने लगाई फटकार
Amroha News - गजरौला। रेलवे स्टेशन पर डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह ने निरीक्षण कर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। अधीनस्थों को

रेलवे स्टेशन पर डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह ने निरीक्षण कर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। धीमी गति से कार्य होने पर फटकार लगाई। तय समय सीमा में सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। गुरुवार सुबह नौ बजे डीआरएम अपनी विशेष ट्रेन से गजरौला रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया। अधीनस्थों से किए जा रहे कार्य की बावत विस्तारपूर्वक जानकारी ली, स्वयं भी कार्य की प्रगति का जायजा लिया। नए मालगोदाम कार्यालय में विद्युत व्यवस्था का कार्य पूरा नहीं होने पर संबधित अधिकारी को फटकार लगाई।
निरीक्षण के बाद वह बिजनौर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान रेलवे स्टेशन अधीक्षक केएल कश्यप समेत अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।