गर्मी में बढ़ रहे यूरिन संक्रमण के मरीजगर्मी में बढ़ रहे यूरिन संक्रमण के मरीज
Amroha News - अमरोहा। गर्मी में ज्यादा पसीना आने से शरीर में पानी की कमी से डीहाइड्रेशन, लो-ब्लड प्रेशर समेत मूत्र रोगों की समस्या आ रही है। पथरी के मरीज और गंभीर

गर्मी में ज्यादा पसीना आने से शरीर में पानी की कमी से डीहाइड्रेशन, लो-ब्लड प्रेशर समेत मूत्र रोगों की समस्या आ रही है। पथरी के मरीज और गंभीर यूरिन इंफेक्शन के मरीजों को समस्या बढ़ने पर अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराना पड़ रहा है। इस दौरान चिकित्सक भरपूर पानी पीने के साथ ही सही खानपान की जरूरत पर जोर दे रहे हैं। मौसम में गर्मी लगातार बढ़ रही है। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप में रफ्तार से चलती लू जून का अहसास करा रही है। अस्पतालों में बुखार, डायरिया, एलर्जी, पेट और आंखों की बीमारियों के साथ-साथ मूत्र रोगों से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
जिला अस्पताल और शहर सीएचसी की ओपीडी में मूत्र रोगों से संबंधित रोजाना 100 से ज्यादा मरीज देखे जा रहे हैं। आदतन कम पानी पीने वाले, धूप में काम करने वाले और फील्ड वर्क से जुड़े लोगों में डीहाइड्रेशन और दूसरी वजहों से यूरिन इंफेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं। डीहाइड्रेशन की वजह से शरीर में पानी की लगातार कमी से यूरिन कम आने की दिक्कत बन जाती है। इसके बाद बैक्टीरिया पनपने से यूरिन इंफेक्शन का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में खासकर जो लोग पहले से ही मूत्र रोगों और पथरी के मरीज हैं, उन्हें यूरिन इंफेक्शन से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। इस दौरान भरपूर पानी पीने के साथ ही सही खानपान पर ध्यान देना जरूरी है। शहर सीएचसी पर तैनात डा.मोहम्मद इदरीस ने बताया कि शरीर में पानी की कमी से डीहाइड्रेशन के साथ ही लो-ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। गर्मी में मूत्र रोग संबंधी समस्या आम है। यूरिन में जलन, दर्द, दुर्गंध, यूरिन में ब्लड जाना, बूंद-बूंद पेशाब आना, यूरिन का पीले रंग का होना जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराकर इलाज कराना चाहिए। ऐसे करें बचाव : -ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं -यूरिन लगने पर रोकें नहीं, तुरंत टॉयलेट या वॉशरूम जाएं। -डीहाइड्रेशन से बचने के लिए संतरे, मौसमी और फलों का जूस लेते रहें। -अपने शरीर और अंडरगारमेंट्स की सफाई पर ध्यान दें। -गंदे वॉशरूम, टॉयलेट का इस्तेमाल न करें। -डीहाइड्रेशन होने पर ओआरएस का घोल बनाकर पिएं -मसालेदार, हाई प्रोटीनयुक्त भोजन और एल्कोहल से परहेज करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।