Amroha Expands Identity Iron and Wood Handicrafts Added to One District One Product Scheme जज्बा फाउंडेशन ने जताया सरकार का आभार, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAmroha Expands Identity Iron and Wood Handicrafts Added to One District One Product Scheme

जज्बा फाउंडेशन ने जताया सरकार का आभार

Amroha News - अमरोहा। एक जिला, एक उत्पाद योजना के तहत अब अमरोहा की पहचान सिर्फ ढोलक तक सीमित नहीं रहेगी। सरकार ने अब जिले में बन रहे लोहे और लकड़ी के हैंडीक्राफ्

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 16 May 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
जज्बा फाउंडेशन ने जताया सरकार का आभार

एक जिला, एक उत्पाद योजना के तहत अब अमरोहा की पहचान सिर्फ ढोलक तक सीमित नहीं रहेगी। सरकार ने अब जिले में बन रहे लोहे और लकड़ी के हैंडीक्राफ्ट को भी ओडीओपी की सूची में शामिल कर लिया है। इस फैसले के बाद शहर के कारीगरों और व्यापारियों में उत्साह देखा जा रहा है। अमरोहा के लकड़ी और लोहे से बने हैंडीक्राफ्ट उत्पाद देश-विदेश में अपनी अलग पहचान रखते हैं। जिले में इस उद्योग से जुड़ी काफी यूनिटें सक्रिय हैं। जिनमें काफी मजदूर और व्यापारी रोजगार से जुड़े हुए हैं। इस योजना में शामिल होने के बाद इन्हें सरकारी योजनाओं, बाजार विस्तार और प्रदर्शनियों में अधिक भागीदारी जैसे कई लाभ मिलने की उम्मीद है।

इसी कड़ी में जज्बा फाउंडेशन की टीम ने अमरोहा के हैंडीक्राफ्ट मास्टर गुलजार अहमद का फूल-माला से स्वागत कर सम्मानित किया। संस्था अध्यक्ष इकबाल खान ने बताया कि यह मांग लंबे समय से की जा रही थी कि अमरोहा के आयरन और वुडन क्राफ्ट को भी ओडीओपी में शामिल किया जाए। अब सरकार द्वारा यह मांग स्वीकार कर लेने से क्षेत्र के व्यापारियों को नई पहचान मिलेगी। इस दौरान ताजदार काजमी, अफजाल अहमद, मुजीब खान, अफजाल सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।