Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमेठीBike rider dies in Amethi due to vehicle collision

अमेठी में वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

अमेठी में बाइक से बाजार जा रहे युवक को  वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने आवश्यक...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, अमेठीTue, 11 Aug 2020 02:05 PM
share Share
Follow Us on

अमेठी में बाइक से बाजार जा रहे युवक को  वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे प्रेम निवासी 30 वर्षीय कौशलेंद्र पुत्र रामनाथ सोमवार की देर शाम बाइक से अमेठी जा रहे थे। रास्ते में देवीपाटन धाम के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें