Former Minister Ram Lakhan Verma s Death Anniversary Commemorated at Bhim Jyoti Balika Inter College पूर्व मंत्री राम लखन वर्मा की पुण्यतिथि पर चढ़ाए श्रद्धा के फूल, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsFormer Minister Ram Lakhan Verma s Death Anniversary Commemorated at Bhim Jyoti Balika Inter College

पूर्व मंत्री राम लखन वर्मा की पुण्यतिथि पर चढ़ाए श्रद्धा के फूल

Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री राम लखन वर्मा की पुण्यतिथि भीम ज्योति बालिका इंटर कॉलेज में मनाई गई। कार्यक्रम में उनके आदमकद प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें याद किया गया। समाजवादी पार्टी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 28 April 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व मंत्री राम लखन वर्मा की पुण्यतिथि पर चढ़ाए श्रद्धा के फूल

दुलहूपुर, संवाददाता। कई बार जलालपुर से विधायक रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री राम लखन वर्मा की पुण्यतिथि भीम ज्योति बालिका इंटर कॉलेज ताहापुर इस्माइलपुर में मनाई गई। इस मौके पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर फूल माला पहना कर उन्हें याद किया गया। वक्ताओं ने पूर्व मंत्री को राजनीति का पुरोधा बताया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री के पुत्र अखिलेश वर्मा, बृजेश वर्मा, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव, जलालपुर सपा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप वर्मा, विधान सभा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केशव राम पटेल, प्रत्यूष चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, सुरेश वर्मा, अंकुश पटेल, आदर्श चौधरी, शत्रुघ्न चौधरी, मनीष वर्मा, विवेक वर्मा, सौरभ वर्मा, ओम प्रकाश, संतोष गौड़, बबलू यादव, विजय वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री रामलखन वर्मा के संघर्षों और बताए गए रास्ते पर चलकर उनके सपनों को पूरा करने का कार्य समाजवादी पार्टी करेगी। पूर्व मंत्री की मृत्यु 27 अप्रैल 2003 मे उनके पालतू हाथी के चपेट में आ जाने से हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।