कार-ऑटो की भिड़ंत, आधा दर्जन घायल
Agra News - ढोलना थाना क्षेत्र में सोमवार को कार और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो सवार गांव नौगांव से अपनी नानी के त्रयोदशी संस्कार में जा रहे थे।...
ढोलना थाना क्षेत्र में सोमवार को कार व ऑटो की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने बताया कि, गांव महावर गेट के सामने ऑटो और कार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। ऑटो गंगीरी की तरफ से आ रहा था। कार कासगंज की तरफ से जा रही थी। दुर्घटना में ऑटो में सवार अनारकली, सपना, भूरी निवासीगण नौगांव थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़, जानूद्र, अंकित, लालू ढोलना घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ऑटो सवार गांव नौगांव से अपनी नानी के त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने सहावर जा रहे थे। तभी महावर के गेट के निकट कार से भिड़ंत हो गई। मौके पर पहुंचे ढोलना इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।