चोरी के सामान समेत बाल अपचारी गिरफ्तार
Agra News - ढोलना थाना क्षेत्र में एक दुकान के बाहर से सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष...
ढोलना थाना क्षेत्र में दुकान के बाहर से रखे सामान को चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। ढोलना इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि रवि कुमार ने ढोलना थाना पर तहरीर देकर बताया कि गत 22 दिसंबर को उसकी दुकान के बाहर से अज्ञात चोर चैन स्पोकर, ब्रेकसूज, मैन लॉक लोहा वजन करीब 90 किलो चोरी र ले गए हैं, जो कि सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए हैं। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी का माल भी बरामद हो गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।