नगर निगम ने रोकी बिना अनुमति चल रही शूटिंग
Agra News - नगर निगम ने अनुमति लिए बगैर फिल्म की शूटिंग रोक दी और कंपनी के दो वाहनों को जब्त कर लिया। दर्पण प्रोडक्शन की बेव सीरिज की शूटिंग धूलियागंज में हो रही थी। कंपनी ने अनुमति लेने के लिए प्रयास किए, जिसके...

अनुमति लिए बगैर फिल्म की शूटिंग को नगर निगम ने बंद करा दिया और कंपनी के दो वाहनों को जब्त कर नगर निगम परिसर में खड़ा करा लिया। देर शाम तक कंपनी के प्रतिनिधि नगर निगम से अनुमति लेने के लिए कवायद करते रहे। दर्पण प्रोडक्शन के बैनर तले बेव सीरिज की शूटिंग धूलियागंज स्थित नगर निगम ऑफिस के आसपास की जा रही थी। इसकी जानकारी पर राजस्व निरीक्षक वैभव यादव ने मौके पर पहुंच कर नगर निगम का अनुमति पत्र मांगा तो शूटिंग कर रहे लोगों ने बताया कि उनके पास पुलिस प्रशासन की अनुमति है। इस पर कंपनी के दोनों वाहनों को जब्त करते हुए नगर निगम से अनुमति लेने के लिए कहा गया। दोपहर बाद कंपनी के लोकल प्रोडक्शन डायरेक्टर रविन्द्र परिहार की ओर से नगर निगम प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर शूटिंग की अनुमति मांगी गई। अनुमति मिलने के बाद देर शाम कंपनी के वाहनों को छोड़ दिया गया। इस बेव सीरिज की शूटिंग शहर के विभिन्न स्थानों पर 21 से तीस अप्रैल तक की जानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।