Bird Flu Alert Veterinary Department Takes Precautionary Measures in Poultry Farms बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, पोल्ट्री फार्मों से सेंपल एकत्र, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsBird Flu Alert Veterinary Department Takes Precautionary Measures in Poultry Farms

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, पोल्ट्री फार्मों से सेंपल एकत्र

Agra News - बर्ड फ्लू को लेकर पशु पालन एवं चिकित्सा विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। सोरों इलाके के पोल्ट्री फार्मों में मुर्गा-मुर्गियों के सेंपल लिए गए हैं। सभी सेंपल जांच के लिए बरेली भेजे गए हैं। विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 16 May 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, पोल्ट्री फार्मों से सेंपल एकत्र

बर्ड फ्लू को लेकर पशु पालन एवं चिकित्सा विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। पशु चिकित्सा टीम ने जनपद में सोरों इलाके में संचालित बड़े पोल्ट्री फार्म समेत पोल्ट्री फार्मों में मुर्गा-मुर्गियों के सेंपल लिए हैं। यह सभी सेंपल आईवीआरआई इज्जतनगर बरेली में जांच के लिए भिजवाए गए हैं। इसके अलावा पोल्ट्री फार्मों को सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं। शासन से बर्ड फ्लू को लेकर पशु पालन एवं चिकित्सा विभाग को सतर्कता बरतने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। आदेश प्राप्त होने के बाद प्रशासन और जिला पशु पालन विभाग पशु चिकित्सा विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चन्द्रवीर सिंह चौधरी ने पशु चिकित्सक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी। विभाग ने पोल्ट्री फार्मों में पालन होने वाली मुर्गी एवं मुर्गों की जांच के लिए सेंपल लेने शुरू कर दिए। टीमों ने कई केंद्रों से सेंपल एकत्र कराकर जांच के लिए भिजवाए हैं। सीवीओ चन्द्रवीर सिंह ने बताया कि, हम सतर्कता बरतते हुए जिले में संचालित केंद्रों को जागरूक करते हुए सावधानी व सतर्कता के लिए उन्हें सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। समय-समय पर निरीक्षण करके भी जानकारी की जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी को भी रिपोर्ट भेजी गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।