यूपी पुलिस के टॉप IPS में बड़े बदलाव, एक डीजी, 2 ADG, 2 IG समेत कई जिलों के एसपी के तबादले
यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार की दोपहर कई जिलों के कमिश्नर के बाद पुलिस में बड़े बदलाव कर दिए। एक डीजी, दो एडीजी, दो आईजी के साथ ही कई जिलों के पुलिस कप्तान समेत दो दर्जन आईपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया।
यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार की दोपहर कई जिलों के कमिश्नर के बाद पुलिस में बड़े बदलाव कर दिए। एक डीजी, दो एडीजी, दो आईजी के साथ ही कई जिलों के पुलिस कप्तान समेत दो दर्जन आईपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया। सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, मैनपुरी, बस्ती, कन्नौज और भदोही में नए पुलिस अधीक्षकों की तैनाती कर दी गई है।
अभियोजन के अपर पुलिस महानिदेशक डीजी दीपेश जुनेजा को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग में सचिव डा० संजीव गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ पर किया गया स्थानान्तरण निरस्त कर दिया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ डा० एन. रविन्दर का अपर पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पद पर किया गया स्थानान्तरण निरस्त करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उ०प्र० के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जी.एस.ओ. का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में आईजी नचिकेता झा अब स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में आईजी होंगे। इसी तरह यहां पर आईजी शलभ माथुर कार्मिक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में आईजी होंगे।
इन जिलों के पुलिस कप्तान बदले
सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को मिर्जापुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। संकल्प शर्मा को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में पुलिस उपायुक्त से अब लखीमपुर खीरी का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है। अमरोहा के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह अब सुल्तानपुर में उसी पद पर भेजे गए हैं। लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा को इसी पद पर मैनपुरी भेजा गया है।
मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन को बस्ती का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार अब कन्नौज संभालेंगे। भदोही की पुलिस अधीक्षक डा0 मीनाक्षी कात्ययान पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर कानपुर भेजी गई हैं। यहां तैनात बसंत लाल पुलिस अधीक्षक के पद पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ भेजे गए हैं।
बस्ती के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी लखनऊ में पुलिस उपायुक्त बनाए गए हैं। कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द अमरोहा के पुलिस कप्तान बने हैं। सहारनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यू मांगलिक को भदोही का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। मुजफ्फनगर के सहायक पुलिस अधीक्षक ब्योम बिंदल सहारनपुर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर के पद पर भेजे गए हैं।