BSA Amit Kumar Singh Suspends Salaries of 16 Teachers in Sant Kabir Nagar Due to Non-Reporting जनपद के 16 शिक्षकों का एक दिन का वेतन बाधित, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsBSA Amit Kumar Singh Suspends Salaries of 16 Teachers in Sant Kabir Nagar Due to Non-Reporting

जनपद के 16 शिक्षकों का एक दिन का वेतन बाधित

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में बीएसए अमित कुमार सिंह ने 16 परिषदीय शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया है। यह कार्रवाई दैनिक अनुश्रवण प्रणाली पर सूचना न देने के कारण की गई है। उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी दी है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 18 May 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
जनपद के 16 शिक्षकों का एक दिन का वेतन बाधित

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बीएसए अमित कुमार सिंह ने शनिवार को जनपद के 16 परिषदीय शिक्षकों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने यह कार्रवाई दैनिक अनुश्रवण प्रणाली पर सूचना न दिए जाने के कारण की है। उन्होंने वेतन बाधित करते हुए कड़ी चेतावनी भी दी है। बीएसए ने कहा कि लगातार इस तरह की लापरवाही सामने आ रही है। इस कारण जिले की रैंकिंग भी खराब हो रही है। बीएसए ने बताया कि खलीलाबाद के यूपीएस लक्ष्मीपुर के सहायक अध्यापक राजेश कुमार, कंपोजिट नैनाझाला के कृष्णानंद, कंपोजिट दुघरा की सीता उपाध्याय, हैंसर बाजार ब्लाक के कंपोजिट बड़गों प्रथम की अनुराधा तिवारी, नाथनगर ब्लाक के यूपीएस सांखी के नित्यानंद मिश्र, सेमरियावां के कंपोजिट करही की सुनीता देवी, बेलहरकला प्राथमिक नटेलवा के राजेश, मेंहदावल के प्राथमिक भिटिया कला के यतेन्द्र नाथ, नाथनगर के सुकरौली के सत्याराम, पौली के परसहर विद्यालय के सूर्यभान का सूचना न देने वाले दिवस का वेतन बाधित किया गया है।

वहीं नाथनगर के प्राथमिक विद्यालय बलही की विमला, यूपीएस करसरा खास के सत्यप्रकाश, कंपोजिट सदरहा के विरेन्द्र कुमार यादव शिक्षामित्र, पौली के छपरा के वीर बहादुर, सांथा के कंपोजिट अठलोहिया के देव आनन्द और सेमरियावां ब्लाक के कंपोजिट सिंहोरवा दिगर की कौशल्या देवी शिक्षामित्र पर भी कार्रवाई हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।