Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Arun called Om Prakash Rajbhar viral video a deep fake

ठेकेदार को जूता-जूता मारूंगा...ओमप्रकाश राजभर के वायरल वीडियो को बेटे अरुण ने बताया डीप फेक

सुभाषपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ठेकेदारों को जूता मारने की बात कहते हुए नजर हैं। हालांकि शुक्रवार देर रात उनके बेटे अरुण राजभर ने इस वीडियो को फर्जी करार देते हुए डीप फेक बताया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 04:55 PM
share Share
Follow Us on

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ठेकेदारों को जूता मारने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। गाजीपुर में मीडिया के सवालों पर वह इतने नाराज हो गए कि गालियां देने लगे। हालांकि, शुक्रवार देर रात उनके बेटे अरुण राजभर ने इस वीडियो को फर्जी बताते हुए इसे डीपफेक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो छवि खराब करने के लिए बनाया गया है और इसकी जांच होनी चाहिए।

शुक्रवार को योगी सरकार में अल्पसंख्यक समाज कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को गाजीपुर स्थित एक कार्यक्रम में सम्मलित होने पहुंचे। यहां मीडिया से रूबरू हुए। एक पत्रकार ने गाजीपुर की सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल किया तो राजभर भड़क गए और गालियां देने लगे। राजभर ने कहा कि अगर कोई ठेकेदार कह दे कि ओमप्रकाश ने पैसा दिया है तो उसे जूता-जूता मारूंगा। ऐसे ही थोड़े ही राजभर घूम रहा है। ये आरोप गलत हैं।

योगी के मंत्री का गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सपा समेत अन्य राजनीतिक दलों ने इसे लेकर सवाल खड़े करने लगे। सपा के मीडिया सेल ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि सपा ने सरकार को यह भी याद दिला दिया कि राजभर पहले सीएम योगी को भी गाली देते थे, इनकी भाषा अब तक नहीं सुधरी है। हालांकि विवाद बढ़ता देख अब राजभर के बेटे अरुण राजभर बचाव में आ गए हैं।

ये भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड ने ब्लैकमेल किया तो इंजीनियर बन गया किडनैपर, भांजे को किया अगवा
ये भी पढ़ें:मंदिर तोड़कर सपा नेता ने बनवाया तीन मंजिला मकान, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक का आरोप

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ठेकेदारों को जूता मारने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। गाजीपुर में मीडिया के सवालों पर वह इतने नाराज हो गए कि गालियां देने लगे। हालांकि, शुक्रवार देर रात उनके बेटे अरुण राजभर ने इस वीडियो को फर्जी बताते हुए इसे डीपफेक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो छवि खराब करने के लिए बनाया गया है और इसकी जांच होनी चाहिए।

शुक्रवार को योगी सरकार में अल्पसंख्यक समाज कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को गाजीपुर स्थित एक कार्यक्रम में सम्मलित होने पहुंचे। यहां मीडिया से रूबरू हुए। एक पत्रकार ने गाजीपुर की सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल किया तो राजभर भड़क गए और गालियां देने लगे। राजभर ने कहा कि अगर कोई ठेकेदार कह दे कि ओमप्रकाश ने पैसा दिया है तो उसे जूता-जूता मारूंगा। ऐसे ही थोड़े ही राजभर घूम रहा है। ये आरोप गलत हैं।

योगी के मंत्री का गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सपा समेत अन्य राजनीतिक दलों ने इसे लेकर सवाल खड़े करने लगे। सपा के मीडिया सेल ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि सपा ने सरकार को यह भी याद दिला दिया कि राजभर पहले सीएम योगी को भी गाली देते थे, इनकी भाषा अब तक नहीं सुधरी है। हालांकि विवाद बढ़ता देख अब राजभर के बेटे अरुण राजभर बचाव में आ गए हैं।|#+|

सुभासपा के मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने दावा किया कि यह वीडियो फ़र्ज़ी है। कहा कि ओम प्रकाश राजभर को बदनाम करने की बार- बार कोशिश की जा रही है। उन्होंने गाजीपुर के भ्रष्ट ठेकेदारों पर मानक के विपरीत सड़क पर कार्यवाही करने की बात कह रहे है और उन्होने ठेकेदारों पर अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया है। यह वीडियो आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के ‘डीप फ़ेक’ का नतीजा है। ये सिर्फ़ और सिर्फ़ श्री राजभर को बदनाम करने की नीयत से बनाई गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें