Video: भाजपा स्टीकर लगी बोलेरो ने बाइक को एक किमी तक घसीटा, निकली चिंगारी
Video: संभल में एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी फिर उसे घसीटते हुए एक किलोमीटर ले गया। जिससे गाड़ी के नीचे से चिंगारियां निकलने लगी। राहगीरों ने इस खौफनाक दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
यूपी के संभल से एक एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी फिर उसे घसीटते हुए एक किलोमीटर तक ले गया। जिससे बोलेरो को नीचे से चिंगारियां निकलने लगीं। इस हादसे में बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी ओर घटना के बाद बोलेरो सवार फरार हो गया। वहीं, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
तेज रफ्तार और लापरवाही का खौफनाक नजारा सदर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुरम में देखने को मिला। रविवार शाम एक बोलेरो ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद व्यक्ति तो गिर गया लेकिन बाइक कार के नीचे फंस गई। कार ड्राइवर रुकने की बजाय बाइक को घसीटता हुआ भागने की कोशिश करता रहा। कार ड्राइवर ने बाइक को करीब एक किलोमीटर तक घसीटा। इस दौरान सड़क पर बाइक घिसटने से चिंगारियां उठती रहीं। राहगीरों ने इस खौफनाक मंजर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पर डाल दिया। उधर, बाइक सवार की पहचान शहजादनगर निवासी सुखवीर के रूप में हुई।
हादसे की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उेसे उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। उधर, हादसे की सूचना पर पीड़ित के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां कोहराम मच गया। पुलिस ने बोलेरो कार की पहचान कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बोलेरो पर ग्राम प्रधान के साथ ही भाजपा का स्टीकर लगा हुआ था।