महाकुंभ से लापता हैं 869 लोग, सांसद चंद्रशेखर ने CM योगी पर साधा निशाना, कहा-काला सच बता दीजिए
- 45 दिनों तक चला महाकुंभ 2025 पुलिस और प्रशासन की देखरेख में शांति-पूर्वक संपन्न हो गया। महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पहुंचकर संगम में स्नान किया। दो सप्ताह पहले समाप्त हो चुके महाकुंभ के बाद भी श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है।

45 दिनों तक चला महाकुंभ 2025 पुलिस और प्रशासन की देखरेख में शांति-पूर्वक संपन्न हो गया। महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पहुंचकर संगम में स्नान किया। दो सप्ताह पहले समाप्त हो चुके महाकुंभ के बाद भी श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। हालांकि इस बीच नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा। सांसद आजाद ने सीएम योगी पर सरकार की विफलताओं के छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने सीएम योगी से दुनिया को काला सच बताने को कहा।
सोशल मीडिया पर एक्स प्लेटफार्म पर चंद्रशेखर आजाद ने लिखा, सरकारी आंकड़ों के अनुसार, आज भी 869 लोग लापता हैं। लेकिन ये सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि कई जिंदगियों के अस्तित्व का सवाल है। कहीं कोई गुमशुदगी के पोस्टर बांट रहा है, तो कहीं इनामी घोषणाएं लगाई जा रही हैं। कई परिवार दिन-रात आंसू बहाते हुए अपने परिजनों की तलाश में भटक रहे हैं। सांसद आजाद बोले, महाकुंभ समाप्त होते ही मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार ने खोया-पाया केंद्र बंद कर दिया और अपनी पीठ थपथपाते हुए आगे बढ़ गई। लेकिन जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, उनकी पीड़ा अनसुनी रह गई। बिछड़े हुए लोगों की तलाश कौन करेगा? सांसद ने कहा, सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने में व्यस्त है।
कुप्रबंधन, अव्यवस्था और बदइंतजामी के कारण सैकड़ों लोग अपने परिवारों से बिछड़ गए, लेकिन सच को स्वीकार करने के बजाय मुख्यमंत्री योगी जी माफियाओं की सक्सेस स्टोरी सुनाने में लगे हैं। जब अधिकारियों की सड़कछाप भाषा को शाबाशी देने का समय है, तब इन परिवारों की व्यथा सुनने वाला कोई नहीं। नगीना सांसद ने सीएम योगी को टैग करते हुए लिखा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, अब तो इस त्रासदी पर संज्ञान लीजिए और दुनिया को महाकुंभ का काला सच बता दीजिए।
सोशल मीडिय का सहारा
महाकुम्भ में लापता लोगों के परिजन अब सोशल मीडिया भी सहारा ले रहे हैं। बिहार के वैशाली जिले के दंत चिकित्सक डॉ. पंकज किशोर ने अपनी पत्नी प्रीति किशोर के 20 फरवरी को संगम स्नान के बाद लापता होने की वीडियो पोस्ट किया है। बिहार के औरंगाबाद जिले के अजय पांडेय के परिजनों ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों से सूचना देने की अपील की है। 21 हजार रुपये का इनाम देने की बात कही है।
महाकुंभ एसएसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि मेला क्षेत्र में खोये श्रद्धालुओं की सभी अनसुलझी फाइलों को आगे की कार्रवाई के लिए प्रयागराज कमिश्नरेट को स्थानांतरित कर दिया गया है। मेला के दौरान अधिकांश लोगों को उनके परिजनों से मिलवा दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।