महाकुम्भ में 36 हजार श्रद्धालु अपनों से बिछड़े, अफसरों की चौखट पर दौड़ रहे परिजन, 864 अब तक लापता
- महाकुम्भ मेला को समाप्त हुए लगभग दो सप्ताह होने वाले हैं। हालांकि मेला में बिछड़े अब भी सैकड़ों श्रद्धालुओं के परिजन भटक रहे हैं। अपनों की तलाश में परिजन कभी मेला पुलिस तो भी प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस की चौखट पर गुहार लगा रहे हैं।

महाकुम्भ मेला को समाप्त हुए लगभग दो सप्ताह होने वाले हैं। हालांकि मेला में बिछड़े अब भी सैकड़ों श्रद्धालुओं के परिजन भटक रहे हैं। अपनों की तलाश में परिजन कभी मेला पुलिस तो भी प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस की चौखट पर गुहार लगा रहे हैं। उधर, पुलिस आयुक्त का कहना है कि पुलिस की विशेष टीम गठित कर जल्द तलाश शुरू कराई जाएगी।
45 दिवसीय महाकुम्भ में 869 श्रद्धालु अब भी लापता हैं। लापता श्रद्धालुओं की सभी अनसुलझी फाइलें प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट को स्थानांतरित कर दी गई हैं। डिजिटल खोया पाया केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या व वसंत पंचमी स्नानों पर्वों पर विस्थापित हुए श्रद्धालुओं को मेला अवधि के दौरान ही उनके परिजनों से मिलाया जा चुका है, जबकि सामान्य दिनों में अपने परिजनों से अलग हुए 869 श्रद्धालुओं की समस्या का समाधान बाकी है। 45 दिनों के मेले के दौरान खोए हुए श्रद्धालुओं की कुल 35,952 शिकायतें मिलीं। इसमें 35,383 श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया जा चुका है। तीनों शाही स्नान में कुल 10187 श्रद्धालु, जबकि मकर संक्रांति पर 598 व वसंत पंचमी पर 864 लोग बिछड़े थे। वहीं सामान्य दिनों में 25765 श्रद्धालुओं के भटकने की शिकायतें मिली थीं।
सोशल मीडिय का सहारा
महाकुम्भ में लापता लोगों के परिजन अब सोशल मीडिया भी सहारा ले रहे हैं। बिहार के वैशाली जिले के दंत चिकित्सक डॉ. पंकज किशोर ने अपनी पत्नी प्रीति किशोर के 20 फरवरी को संगम स्नान के बाद लापता होने की वीडियो पोस्ट किया है। बिहार के औरंगाबाद जिले के अजय पांडेय के परिजनों ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों से सूचना देने की अपील की है। 21 हजार रुपये का इनाम देने की बात कही है।
एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी ने बताया, मेला क्षेत्र में खोये श्रद्धालुओं की सभी अनसुलझी फाइलों को आगे की कार्रवाई के लिए प्रयागराज कमिश्नरेट को स्थानांतरित कर दिया गया है। मेला के दौरान अधिकांश लोगों को उनके परिजनों से मिलवा दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।