प्रयागराज के आसमान में उड़ेंगे 2 हजार ड्रोन, पहली बार महाकुंभ में लेजर शो, जानिए इस बार और क्या है खास
- महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस बार कई नये और अनोखे अनुभव प्राप्त होंगे। दरअसल यूपी का पर्यटन विभाग महाकुंभ में पहली बार ड्रोन शो आयोजित करेगा। जिसमें महाकुंभ और प्रयागराज की पौराणिक कथा का प्रदर्शन होगा।
महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस बार कई नये और अनोखे अनुभव प्राप्त होंगे। दरअसल यूपी का पर्यटन विभाग महाकुंभ में पहली बार ड्रोन शो आयोजित करेगा। जिसमें महाकुंभ और प्रयागराज की पौराणिक कथा का प्रदर्शन होगा।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में संगम नोज पर श्रद्धालुओं को शाम के समय आकाश में यह अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। इसके अलावा, पर्यटन विभाग मेला क्षेत्र में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, जल क्रीड़ा, हॉट एअर बैलून, लेजर लाइट शो जैसी गतिविधियां भी करवा रहा है। महाकुंभ की शुरुआत और समापन के समय संगम नोज पर ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा । यह महाकुंभ के यात्रियों व प्रयागराज वासियों के लिए एक नया और अनोखा अनुभव होगा। लगभग 2 हजार ड्रोन प्रयाग महात्म्य और महाकुंभ की पौराणिक कथाओं का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें समुद्र मंथन और अमृत कलश निकलने के दृश्य का प्रदर्शन होगा। जबकि प्रयाग के धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व को भी दर्शाया जाएगा।
पर्यटन अधिकारी के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह से काली घाट, यमुना की लहरों पर म्यूजिकल फाउंटेन लेजर शो भी शुरू होने जा रहा है जो प्रयागराज आने वाले पर्यटकों के लिए एक अनोखा अनुभव होगा।
महाकुंभ के लिए इन शहरों से प्रयागराज के लिए मिलेगी फ्लाइट
महाकुंभ के लिए एयर इंडिया ने प्रयागराज से दिल्ली और कोलकाता के लिए फ्लाइट्स की अनुमति मांगी है। इससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी। बता दें इंडिया, अकासा और एलाइंस जैसी विमानन कंपनियां पहले से ही प्रयागराज से उड़ान सेवा प्रदान कर रही हैं। फिलहाल दिल्ली और मुंबई समेत आठ शहरों के लिए प्रयागराज से सीधी उड़ान है। महाकुंभ के लिए पवन हंस कंपनी हेलिकॉप्टर सेवा भी शुरू करने जा रही है। कंपनी के अधिकारियों ने इसे लेकर जिला प्रशासन से चर्चा की है।