Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP government is giving a chance to win 20 thousand rupees you will have to answer 10 questions related to Maha Kumbh

यूपी सरकार दे रही है 20 हजार रुपये जीतने का मौका, महाकुंभ से जुड़े 10 सवालों के देने होंगे जवाब

  • यूपी सरकार महाकुंभ 2025 को लेकर क्विज प्रतियोगिता करा रहा है। जिसमें महाकुंभ से संबंधित 10 सवालों के जवाब देकर 20 हजार रुपये जीत सकते हैं। क्विज में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 03:21 PM
share Share
Follow Us on

यूपी सरकार और MyGov के सहयोग से महाकुंभ 2025 को लेकर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जिसमें महाकुंभ से संबंधित सवालों के जवाब देकर आप 20 हजार रुपये जीत सकते हैं। दरअसल सरकार इसके जरिए प्रयागराज महाकुंभ को प्रमोट के साथ ही ज्ञानवर्धन भी बढ़ाना चाहती है। साथ ही सभी प्रतिभागियों को एक डिजिटल ई-प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। फर्स्ट प्राइज 20 हजार के अलावा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वालों को भी पुरुस्कार मिलेगा। सेकेंड प्राइज 15000 और थर्ड प्राइज 10000 रुपये का है।

नियम और शर्तें

यह क्विज में किसी भी राज्य के नागरिक भाग ले सकते हैं।

एक बार प्रवेश सबमिट करने के बाद उसे वापस नहीं लिया जा सकता।

किसी भी उम्र के लोग इस क्विज में भाग ले सकते हैं।

यदि किसी विजेता से परिणाम की घोषणा के पांच दिन के भीतर संपर्क नहीं किया जा सकता, तो वह पुरस्कार खो देगा और बाकी पात्र प्रविष्टियों में से एक और विजेता चुना जाएगा।

प्रतिभागियों को अपनी जानकारी जैसे नाम, ईमेल पता, टेलीफोन नंबर और पोस्टल एड्रेस अपडेट करना होगा। अपनी संपर्क जानकारी सबमिट करके, आप इन विवरणों का क्विज़ के उद्देश्य से उपयोग किए जाने की सहमति देते हैं।

एक प्रतिभागी केवल एक बार ही भाग ले सकता है। एक ही प्रतिभागी की कई प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा और उन्हें रद्द कर दिया जाएगा।

10 सवालों के जवाब 300 सेकेंड के भीतर देंने होंगे।

इस क्विज में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।

क्विज में कैसे ले भाग

यूपी सरकार के महाकुंभ 2025 क्विज में भाग लेने के लिए सबसे पहले https://quiz.mygov.in/quiz/mahakumbh-2025-quiz/ लिंक पर जाएं।

यहां Login To Play Quiz पर क्लिक करें।

यहां मोबाइल नंबर या इमेल आईडी के जरिए लॉगिन कर लीजिए।

इसके बाद नाम, इमेल, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि भरना होगा।

इसके महाकुंभ क्विज पर क्लिक करके सवालों के जवाब दे सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें