इसलिए होते हैं फुलेरा दौज पर विवाह, इस बार कब है फुलेरा दौज
द्वापर युग में योगिराज भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का सांगो पांग (वैदिक रीति) से विवाह हुआ था। यह विवाह सृष्टि के रचयिता ब्रह्माजी ने मांट के निकट भांडीरवन में फाल्गुन मास में फुलेरा दौज के दिन सम्पन्न कराया था।