Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsVoter Awareness Campaign Initiated by AAP Ahead of Assembly Elections

सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी आप सबकी आवाज पार्टी

-फुलवरिया। एक संवाददाताप साह ने दी। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि हर बूथ पर कमेटी बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 28 Feb 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी आप सबकी आवाज पार्टी

-फुलवरिया। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को देखते हुए आप सबकी आवाज पार्टी ने बूथ स्तर पर कमेटी गठित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी माड़ीपुर बाजार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित पार्टी की बैठक के बाद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप साह ने दी। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि हर बूथ पर कमेटी बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बैठक की शुरुआत में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। बैठक में अभिषेक कुमार सिंह, रंजीत गुप्ता, हिमांशु कुमार, सुनील यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें