Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTeacher s Death Sparks Outrage Over Hospital Negligence in Gopalganj

इलाज में लापरवाही से मौत हो जाने का आरोप,कार्रवाई की मांग

- थावे के एक निजी स्कूल के शिक्षक को सीने में दर्द के बाद सदर अस्पताल में कराया गया था भर्ती जाने के बाद मरीज को नहीं देखने का लगाया आरोप गोपालगंज,हमारे संवाददाता। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 28 Feb 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
इलाज में लापरवाही से मौत हो जाने का आरोप,कार्रवाई की मांग

- थावे के एक निजी स्कूल के शिक्षक को सीने में दर्द के बाद सदर अस्पताल में कराया गया था भर्ती - परिजनों ने दो घंटे तक डॉक्टर से गुहार लगाए जाने के बाद मरीज को नहीं देखने का लगाया आरोप गोपालगंज,हमारे संवाददाता। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार की सुबह भर्ती एक शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत के बाद परिजन डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की । परिजनों ने सिविल सर्जन व अस्पताल प्रबंधक से फोन पर इसकी शिकायत की। जानकारी के अनुसार शहर के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी पवन कुमार शर्मा थावे में एक निजी स्कूल में शिक्षक थे। गुरुवार की रात उनकी तबीयत बिगड़ गयी। रात को परिजन उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दवा देकर घर भेज दिया। लेकिन, रास्ते में उनके सीने में तेज दर्द के साथ उल्टी होने लगी। परिजनों ने उन्हें पुनः शुक्रवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया । जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि डॉक्टर ने दो घंटे में एक बार भी मरीज को नहीं देखा । बार-बार सीने में दर्द की शिकायत की गई, लेकिन डॉक्टर ने उनकी नहीं सुनी। अंतत: इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई। सिविल सर्जन डॉ.वीरेंद्र प्रसाद व अस्पताल प्रबंधक जान मोहम्मद ने शिकायत की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। शिक्षक की मौत के बाद उनकी पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें