Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india blocks many pakistani youtube channels many sports channels in list including shoaib akhtar

पहलगाम अटैक : शोएब अख्तर, बासित अली, तनवीर अहमद...पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के यू-ट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक

पहलगाम में पर्यटकों पर पाकिस्तान-पोषित आतंकवादियों के कायराना हमले के बाद भारत सरकार तमाम तरह के कदम उठा रही है। उसी कड़ी में केंद्र ने पाकिस्तान के कई यू-ट्यूब चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया है। इनमें पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर, बासित अली, तनवीर अहमद जैसे पाकिस्तानियों के चैनल भी शामिल हैं।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम अटैक : शोएब अख्तर, बासित अली, तनवीर अहमद...पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के यू-ट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड करने, पाकिस्तानियों के वीजा को रद्द करने, उन्हें देश छोड़ने का आदेश देने, राजनयिकों की संख्या घटाने समेत तमाम अहम कदम उठाए हैं। उसी कड़ी में सरकार ने कई पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों शोएब अख्तर, तनवीर अहमद, बासित अली के यू-ट्यूब चैनल भी भारत में प्रतिबंधित हो चुके हैं।

पाकिस्तान के कुछ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स और पूर्व क्रिकेटरों के चैनल भी ब्लॉक

गृह मंत्रालय ने भड़काऊ, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे नैरेटिव, गुमराह करने वाली गलत सूचनाओं के लिए भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों को बदनाम करने वाली सामग्रियों की वजह से इन चैनलों को देश में ब्लॉक किया है। इन चैनलों में डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, जियो न्यूज जैसे यू-ट्यूब चैनल शामिल हैं। इनके अलावा पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों और स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स के चैनल भी ब्लॉक हुए हैं।

शोएब अख्तर, बासित अली समेत इन पूर्व क्रिकेटरों के यू-ट्यूब चैनल ब्लॉक

जिन यू-ट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया है उनमें से कुछ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के हैं। ऐसे प्रमुख यू-ट्यूब चैनलों में शोएब अख्तर का @ShoaibAkhtar100mph, पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद का @TanveerSays, पूर्व क्रिकेटर बासित अली का @BasitAliShow चैनल भी ब्लॉक है।

शाहिद अफरीदी का यू-ट्यूब चैनल भारत में दिख रहा

भारत के खिलाफ अक्सर जहर उगलने वाले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का यू-ट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक नहीं हुआ है। @ShahidAfridiChannel के 12 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अफरीदी अपना यू-ट्यूब चैनल पाकिस्तान के बजाय यूनाइटेड अब एमिरेट्स (UAE) से चलाते हैं। अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के खिलाफ जहर उगला है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम अटैक पर आया शाहिद अफरीदी का घटिया बयान, इंडियन आर्मी को लेकर कह दी ये बात

पाकिस्तान के इन स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के यू-ट्यूब चैनल भी ब्लॉक

पाकिस्तान के कुछ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के यू-ट्यूब चैनल भी भारत में ब्लॉक किए गए हैं। इनमें रिजवान हैदर का @RizwanHaider1, मोहसिन अली का @AapkaMohsinAli शामिल है। अली ने तो पहलगाम हमले के बाद अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारतीय सेना के खिलाफ बकवास की है।

पाकिस्तान के कई अन्य स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल भी ब्लॉक

इनके अलावा भी पाकिस्तान के कई स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल ब्लॉक हैं। इनमें कुछ प्रमुख हैं-

बीबीएन स्पोर्टस (@BBNSPORT)

कॉट बिहाइंड (@CaughtBehindShow)

ए स्पोर्ट्स (@ASportspk)

स्पोर्ट्स सेंट्रल बाय डीआरएम (@SportsCentralOfficial)

समा स्पोर्ट्स (@SamaaSports)

रफ्तार स्पोर्ट्स (@raftarsports)

यूजैर स्पोर्ट्स (@UzairCricket786)

पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को बनाया था निशाना

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया था। आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा। हिंदू बताने पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी दावा किया कि आतंकियों ने धर्म पूछने के अलावा कलमा भी सुनाने को कहा था। कुछ के पैंट खोलकर भी चेक किए कि उनका खतना हुआ है या नहीं। इस कायराना आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर हिंदू हैं। एक लोकल मुस्लिम और मध्य प्रदेश के एक क्रिश्चियन टूरिस्ट भी आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें