Hindi Newsबिहार न्यूज़Six years old girl went to watch orchestra in wedding raped brutally

शादी में आर्केस्ट्रा देखने गई बच्ची से बलात्कार, बिहार में 6 साल की मासूम से हैवानियत

पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में पड़ोस में शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा देखने गई 6 साल की बच्ची से रेप हो गया। आरोपी मासूम को पास के गन्ने के खेत में ले गया और आर्केस्ट्रा के शोर में उसके साथ हैवानियत की।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, बगहा (पश्चिम चंपारण)Tue, 4 March 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
शादी में आर्केस्ट्रा देखने गई बच्ची से बलात्कार, बिहार में 6 साल की मासूम से हैवानियत

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से हैवानियत का मामला सामने आया है। घटना बगहा के भैरोगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़ित बच्ची रविवार देर रात पड़ोस में आई बारात के दौरान आर्केस्ट्रा देखने गई थी। तभी गांव के ही एक शख्स उसे पास के गन्ने के खेत में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी और उसके पिता को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार गांव में शादी समारोह चल रहा था। बारातियों के लिए आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था। तभी बच्ची को देखकर आरोपी की नीयत बिगड़ गई। उसने बच्ची को खेत में ले जाकर उसके साथ हैवानियत की। मासूम चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आर्केस्ट्रा की आवाज में किसी को उसका शोर नहीं सुनाई दे पाया। आरोपी रेप करने के बाद पीड़िता को खेत में ही छोड़कर फरार हो गया।

पीड़ित बच्ची जख्मी हालत में किसी तरह घर पहुंची और अपने परिजन को आपबीती सुनाई। परिजन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। भैरोगंज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पीड़ित बच्ची की मेडिकल जांच भी कराई गई, इसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें:पिता ने 11 साल की बेटी का किया रेप, थाने पहुंची मां; पति को कराया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। हिरासत में लिए गए आरोपी की भी मेडिकल जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटने के बाद से पीड़िता के परिजन में गुस्सा है। गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें