Hindi Newsबिहार न्यूज़Father raped 11 year old daughter mother reached police station to get husband arrested

पिता ने 11 साल की बेटी का किया रेप, थाने पहुंची मां; दरिंदे पति को कराया गिरफ्तार

रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता ने अपनी 11 साल की बेटी से रेप कर दिया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, दावथ (सासाराम)Sat, 1 March 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
पिता ने 11 साल की बेटी का किया रेप, थाने पहुंची मां; दरिंदे पति को कराया गिरफ्तार

बिहार के रोहतास जिले से पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामले सामने आया है। एक कलयुगी पिता ने अपनी 11 साल की मासूम बेटी का ही रेप कर दिया। जब बच्ची की मां को अपने पति की हैवानियत के बारे में पता चला तो शिकायत लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला दावथ थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, आरोपी अपनी बीवी से अक्सर मारपीट करता था। एक सप्ताह पहले उसने अपनी बीवी की पिटाई कर उसे घर से बाहर निकाल दिया था। उस समय महिला अपनी 11 साल की बेटी को पति के पास ही छोड़कर डेहरी स्थित अपने मायके चली गई थी। इस बीच पिता की अपनी बेटी पर ही नीयत खराब हो गई।

आरोपी ने अपनी बेटी को घर में अकेला पाकर शुक्रवार रात उसके साथ अवैध संबंध बनाए। पीड़िता की मां ने बताया कि उसका पति पहले भी एक बार बेटी का रेप कर चुका है। मगर लोकलाज के डर से उसने किसी को नहीं बताया था। जब उसने फिर से दरिंदगी दोहराई, तो उसने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें:बिहार में शिक्षक में की शर्मनाक करतूत, 7 महीने तक लड़की का रेप; अबॉर्शन भी कराया

पीड़ित छात्रा 5वीं की छात्रा है। पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच कराई है। आरोपी पिता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि, उसने पुलिस पूछताछ में अपने ऊपर लगे आरोपों को बिल्कुल ही निराधार बताया है। आरोपी का दावा है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद वह पूरी तरह निर्दोष साबित होगा। उसका कहना है कि उसकी बीवी के बहकावे में आकर बेटी ने ऐसा कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।