टिकैत के इलाके खतौली में भी क्यों मजबूत है भाजपा, कितना है 'MJ' फैक्टर
जाटों और आरएलडी के प्रभाव वाले इलाके में खतौली सीट आती है। इसके बाद भी भाजपा का यहां मजबूत होना विश्लेषकों को थोड़ा चौंका जरूर सकता है, लेकिन इसके कई कारण भी हैं, जिन्हें समझना होगा।