हाईस्कूल व इंटर में छात्राओं ने बाजी मारी
Muzaffar-nagar News - हाईस्कूल व इंटर में छात्राओं ने बाजी मारी हाईस्कूल व इंटर में छात्राओं ने बाजी मारीहाईस्कूल व इंटर में छात्राओं ने बाजी मारीहाईस्कूल व इंटर में छात्रा

शुक्रवार को हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। खतौली के शिशु शिक्षा निकेतन की छात्राओं ने खतौली ही नहीं जनपद का नाम भी रोशन किया है। जनपद की टॉप टेन की सूची में नाम शामिल होने पर स्कूल में जश्न का माहौल बना रहा। शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई दी है। शिशु शिक्षा निकेतन की तीन छात्राओं ने जनपद की टॉप टेन की सूची में नाम दर्ज कराया है। जबकि इन छात्राओं ने खतौली टॉप किया है। इसके अलावा इंटर मीडिएट के छात्र ने भी क्रश कुमार ने 83.40 प्रतिशत अंक जबकि चिंकी छपरियां ने भी 83.40 प्रतिशत अंक पाकर खतौली टॉप किया है। अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के परिजनों के अलावा स्कूल में भी खुशी का माहौल देखने को मिला। शिशु शिक्षा निकेतन के संचालक चिराग सिंघल ने बताया कि पिछले कई सालों से यूपी बोर्ड की परीक्षा में स्कूल के बच्चों का नाम टॉप टेन की सूची में शामिल होता रहा है। स्कूल में बच्चों को आधुनिक तरीके से पढाई कराई जाती है। संचालक ने अच्छे अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।