Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh weather hailstorm thunderstorm with gusty wind likely at isolated places

छत्तीसगढ़ में गिरेंगे ओले, 50 की स्पीड से चलेंगी हवाएं; इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में तूफानी हवाओं और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। सूबे के कुछ हिस्सों में ओले पड़ने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSat, 26 April 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में गिरेंगे ओले, 50 की स्पीड से चलेंगी हवाएं; इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Chhattisgarh Weather: मौसम विभाग की मानें तो 26 से 29 अप्रैल के दौरान पूर्वी और आसपास के मध्य भारत में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का एक नया दौर देखा जाएगा। इस वेदर सिस्टम का असर छत्तीसगढ़ में भी देखा जाएगा। मौसम विभाग ने 26 से 30 अप्रैल के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। सूबे के कुछ हिस्सों में ओले पड़ने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, बालोद, धमतरी, बालोदाबाजार, गरियाबंद, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रायपुर समेत कहीं कहीं हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है।

मौसम विभाग ने 27 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के राजनादगांव, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, रायपुर, महासमुंद, बालोदाबाजार, जांजगीर चंपा, मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में तूफानी हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रायपुर समेत सुबे के अलग अलग हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग ने 27 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, धमतरी, बालोदाबाजार, कबीरधाम जिलों में तेज हवाएं चलने और गरज चमक के साथ ही बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। 28 अप्रैल को सूबे के बालोद, दुर्ग, रायपुर, बेमेतरा, जांजगीर, चंपा, बालोदाबाजार, रायगढ़, मुंगेली, बिलासपुर, गरैला पेंड्रा मरवाही, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा और रायगढ़ जिलों में तूफानी हवाओं के साथ ओले गिरने और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें