एनटीटीएफ़ आरडी एजुकेशन टाटा टेक्निकल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के छात्रों ने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर बनाया
एनटीटीएफ़ आरडी एजुकेशन के मेकाट्रॉनिक्स छात्रों ने एक इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर डिज़ाइन किया है जिसका उद्देश्य टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देना और कार्बन उत्सर्जन को कम करना है। इस परियोजना में रिचार्जेबल...
एनटीटीएफ़ आरडी एजुकेशन टाटा टेक्निकल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के अंतिम वर्ष के मेकाट्रॉनिक्स छात्रों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता और नवाचार का परिचय देते हुए एक इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर डिज़ाइन और विकसित किया है। इस परियोजना का उद्देश्य टिकाऊ (सस्टेनेबल) परिवहन को बढ़ावा देना और कार्बन उत्सर्जन को कम करना है। अंकिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में और विशाल सरकार के सह-नेतृत्व में टीम के अन्य सदस्य सोमिल दव राज और अमिताभ कुमार ने यह प्रोजेक्ट किया है। परियोजना को कौशल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। साथ ही परियोजना समन्वयक अजीत कुमार, प्राचार्या प्रीता जॉन तथा सेक्शन इंचार्ज मनीष कुमार का सहयोग और मार्गदर्शन भी इस परियोजना की सफलता में महत्वपूर्ण रहा।इस इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की कई विशेषताएं हैं। यह वाहन रिचार्जेबल बैटरी पैक से संचालित होता है, जिससे कोई प्रदूषण नहीं होता। कम ऊर्जा खपत में लंबी दूरी तय करने की क्षमता। रिजनरेटिव ब्रेकिंग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।यात्रियों की सुविधा और सामान के लिए भरपूर जगह।छात्रों का कहना है कि इस परियोजना के मुख्य उद्देश्य टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देना, ऊर्जा दक्षता में सुधार और वाहन की सुरक्षा एवं आराम को बढ़ाना था।आगे चलकर टीम इस वाहन के डिज़ाइन को और परिष्कृत करने और व्यावसायीकरण व बड़े स्तर पर उत्पादन की संभावनाओं को तलाशने की योजना बना रही है, ताकि देश की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन में अपना योगदान दे सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।