Hindi Newsखेल न्यूज़टेनिसRafael Nadal Match Live Updates Rafael Nadal vs Botic van de Zandschulp Davis Cup Finals Live in Malaga

Davis Cup Finals: राफेल नडाल को संभावित विदाई मैच में मिली हार, टेनिस दिग्गज के साथ दो दशक बाद हुआ ऐसा

  • स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को संभावित विदाई मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। नडाल को डेविस कप फाइनल्स 2024 में बोटिक वैन डे जैंडश्ल्प के हाथों करारी शिकस्त मिली।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 12:14 AM
share Share

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को संभावित विदाई मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। नडाल को मंगलवार (19 नवंबर) को मालागा में डेविस कप फाइनल्स 2024 में बोटिक वैन डे जैंडश्ल्प के हाथों करारी शिकस्त ली। 80वीं रैंकिंग वाले बोटिक ने क्वार्टर फाइनल का एकल मुकाबला सीधे सेट में 4-6, 4-6 से जीता। नडाल ने डेविस कप में दो दशक बाद पहली हार का सामना किया है। उन्होंने इससे पहले साल 2004 में डेविस कप मैच गंवाया था। नीदरलैंड ने इस जीत के साथ स्पेन पर बढ़त बना ली है जबकि दो डबल्स गेम बाकी हैं। अगर स्पेन को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड हरा देता है तो नडाल का सफर थम जाएगा। 38 वर्षीय नडाल ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह डेविस कप के इस सत्र के बाद खेल से संन्यास ले लेंगे।

नडाल लगातार 29 डेविस कप एकल मैच जीतने का कारनामा अंजाम दे चुके हैं लेकिन बोटिक के खिलाफ वह थोड़े फीके दिखे। पहले सेट में एक समय दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी। हालांकि, बोटिक धीरे-धीरे हावी होते चले गए। उन्होंने चार गेम के बाद नडाल को वापसी का अवसर ही नहीं दिया। वहीं, नडाल ने दूसरे सेट में 1-3 से पिछड़ने के बाद अच्छा कमबैक किया। उन्होंने चौथा गेम तक अपने नाम किया। यहां से फिर बोटिक ने उनपर लगाम लगाने शुरू की और उसके बाद लगातार तो गेम पर कब्जा जमाकर नीदरलैंड को 1-0 की बढ़त दिला दी।

बता दें कि 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल को मंगलवार को डेविस कप अंतिम आठ मैच में नीदरलैंड के खिलाफ एकल मुकाबला खेलने के लिए चुना गया था। उससे पहले नडाल को लेकर असमंजस था। दोनों देशों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू होने से लगभग एक घंटे पहले अपनी टीम की घोषणा की। नडाल के अंतिम प्रतियोगिता उतरने से पहले महान टेनिस प्लेयर में शामिल रोजर फेडरर ने एक स्पेशल पोस्ट की। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों में 40 मैचों तक चली प्रतिद्वंद्विता के दौरान नडाल ने उन्हें इस खेल का ‘और अधिक लुत्फ’ उठाने में मदद की।

फेडरर ने फेडरर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘जब आप टेनिस को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं तो भावुक होने से पहले कुछ चीजें साझा करना चाहता हूं।’’ फेडरर ने दोनों खिलाड़ियों के बीच 40 मैचों में नडाल की 26 जीत की ओर इशारा करते हुए लिखा, ‘‘आपने मुझे बहुत हराया। जितना मैं आपको हराने में कामयाब रहा उससे कहीं ज्यादा। आपने मुझे उन तरीकों से चुनौती दी जो कोई और नहीं दे सकता था।’’ ग्रैंडस्लैम मैचों में नडाल ने 14 मुकाबले में 10 बार फेडरर को हराया जिसमें दोनों के बीच नौ खिताबी मुकाबले शामिल हैं। नडाल फेडरर के खिलाफ छह बार फाइनल जीतने में सफल रहे।

इन दोनों ने नोवाक जोकोविच के साथ पुरुष टेनिस के ‘बिग थ्री’ बनाने में मदद की। जोकोविच 37 साल की उम्र में भी सक्रिय हैं और उनके नाम रिकॉर्ड 24 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं। इस सूची में 22 खिताब के साथ नडाल दूसरे और 20 खिताब के साथ फेडरर तीसरे स्थान पर हैं। फेडरर ने नडाल की तारीफ करते हुए लिखा, ‘‘आपका प्रदर्शन कितना अविश्वसनीय रहा। 14 फ्रेंच ओपन जीतना ऐतिहासिक है। आपने स्पेन को गौरवान्वित किया... आपने पूरे टेनिस जगत को गौरवान्वित किया।’’ फेडरर ने जब सितंबर 2022 में लीवर कप में युगल मैच के साथ टेनिस को अलविदा कहा था तो नडाल उनके साथी खिलाड़ी थे। इस मुकाबले के बाद दोनों एक साथ बैठ कर भावुक हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें