Hindi Newsखेल न्यूज़Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty loses a straight game vs Kim Won Seo Seung in Malaysia badminton tournament

मलेशिया बैडमिंटन टूर्नामेंट में खत्म हुआ चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज का सफर, सेमीफाइनल गंवाया

  • चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी शनिवार को मलेशिया सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइल में हारकर बाहर हो गये हैं। अब सात्विक और चिराग 14 जनवरी से इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट खेलेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कोरिया के किम वोन हो और सियो सियुंग जाए से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गए। सातवीं वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग को 40 मिनट तक चले सेमीफाइनल में 10-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने कहा, ''उन्होंने बहुत अच्छा खेला और हम रणनीति पर बेहतर ढंग से अमल कर सकते थे। हमने कुछ खराब स्ट्रोक्स खेले लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा।’’

उन्होंने कहा, ''खेल की रफ्तार आज काफी धीमी थी लेकिन यह होता है। हमारे लिये यह अच्छा सबक रहा। यह निराशाजनक है लेकिन हमें अभी लंबा सफर तय करना है।'' एशियाई खेलों की चैम्पियन भारतीय जोड़ी पहले गेम में ही 6 . 11 से पिछड़ गई थी। तमाम प्रयासों के बावजूद वे वापसी नहीं कर पाये और कोरियाई जोड़ी ने 19 मिनट में पहला गेम जीत लिया।

ब्रेक के बाद सात्विक और चिराग ने बेहतर प्रदर्शन करके एक समय स्कोर 11 . 8 कर लिया। इसके बाद वह लय कायम नहीं रख सके और मैच गंवा दिया। चोट के कारण पेरिस ओलंपिक के बाद ज्यादा नहीं खेल सके सात्विक ने कहा कि मानसिक पहलू पर और काम किया होता तो वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।

ये भी पढ़ें:मोहम्मद शमी एक तीर से करेंगे दो शिकार; टूटेगा मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ''हम काफी मेहनत कर रहे थे लेकिन उन्होंने आसानी से अंक बनाये और दबाव हटाते गए। मुझे लगता है कि हमें मानसिक तौर पर और मेहनत करनी चाहिये थी। आक्रामकता भी और होनी चाहिये थी।'' अब सात्विक और चिराग 14 जनवरी से इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट खेलेंगे। इसमें पहले दौर में उनका सामना मलेशिया के वेइ चोंग मैन और केइ वुन टी से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें