Hindi Newsखेल न्यूज़Paris Paralympics Medal Tally Updated After Harvinder Singh and Dharambir Gold India Jump To 13th China On Top

Paris Paralympics Medal Tally: हरविंदर सिंह और धरमबीर के गोल्ड के साथ भारत ने पैरालंपिक मेडल टैली में लगाई लंबी छलांग

  • Paris Paralympics Medal Tally- बुधवार यानी 4 सितंबर का दिन भारत के लिए यादगार रहा। भारतीय एथलीट्स ने 2 गोल्ड सहित देश को कुल 4 मेडल जीताए। इसी के साथ भारत की कुल मेडल संख्या 24 हो गई है जिसमें 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Sep 2024 07:15 AM
share Share

Paris Paralympics Medal Tally- पेरिस पैरालंपिक में भारत का रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस जारी है। बुधवार यानी 4 सितंबर का दिन भारत के लिए यादगार रहा। भारतीय एथलीट्स ने 2 गोल्ड सहित देश को कुल 4 मेडल जीताए। इसी के साथ भारत की कुल मेडल संख्या 24 हो गई है जिसमें 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हैं। इसी के साथ भारत पेरिस पैरालंपिक मेडल टैली में 13वें पायदान पर पहुंच गया है। चीन 62 गोल्ड सहित कुल 135 मेडल के साथ पहले पायदान पर है, इस लिस्ट में उन्हें टक्कर देने वाला कोई नहीं है क्योंकि दूसरे नंबर पर मौजूद ग्रेट ब्रिटेन के पास 33 गोल्ड सहित कुल 74 मेडल है। चीन और ब्रिटेन के बीच 29 गोल्ड मेडल का अंतर है।

बुधवार को हरविंदर सिंह ने पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में यह गौरव हासिल किया। इसके बाद, धरमबीर ने भी पुरुषों के क्लब थ्रो F51 फाइनल में गोल्ड हासिल किया, इसी इवेंट में सोरमा ने भी सिल्वर अपने नाम किया। धरमबीर ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले वर्ल्ड चैंपियन सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने पुरुषों की शॉट पुट F46 स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

देशगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल मेडल
चीन624627135
ग्रेट ब्रिटेन33251674
अमेरिका25261263
नीदरलैंड्स167528
फ्रांस15171850
ब्राजील15152757
यूक्रेन13182152
इटली13102346
भारत (13वें पायदान पर)591024

भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीट्स

नंबरएथलीटखेलइवेंटमेडल
1अवनी लेखरानिशानेबाजीमहिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1गोल्ड
2मोना अग्रवालनिशानेबाजीमहिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1ब्रॉन्ज
3प्रीति पालएथलेटिक्समहिलाओं की 100 मीटर T35ब्रॉन्ज
4मनीष नरवालशूटिंगपुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1सिल्वर
5रूबीना फ्रांसिसशूटिंगमहिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1ब्रॉन्ज
6प्रीति पालएथलेटिक्समहिलाओं की 200 मीटर T35ब्रॉन्ज
7निषाद कुमार एथलेटिक्सपुरुषों की ऊंची कूद T47सिल्वर
8योगेश कथुनियाएथलेटिक्सपुरुषों की डिस्कस थ्रो F56सिल्वर
9नितेश कुमारबैडमिंटनपुरुषों का एकल SL3गोल्ड
10थुलसिमथी मुरुगेसनबैडमिंटनमहिलाओं का एकल SU5सिल्वर
11मनीषा रामदासबैडमिंटनमहिलाओं का एकल SU5ब्रॉन्ज
12सुहास यतिराजबैडमिंटनपुरुषों का एकल SL4सिल्वर
13राकेश कुमार / शीतल देवीतीरंदाजीमिश्रित टीम कंपाउंड ओपनब्रॉन्ज
14सुमित अंतिलएथलेटिक्सभाला फेंक F64गोल्ड
15निथ्या श्री सिवनबैडमिंटनमहिलाओं का एकल SH6ब्रॉन्ज
16दीप्ति जीवनजीएथलेटिक्समहिलाओं की 400 मीटर T20ब्रॉन्ज
17मरियप्पन थंगावेलुएथलेटिक्सपुरुषों की ऊंची कूद T63ब्रॉन्ज
18शरद कुमारएथलेटिक्सपुरुषों की ऊंची कूद T63सिल्वर
19अजीत सिंहएथलेटिक्सपुरुषों की भाला फेंक F46सिल्वर
20सुंदर सिंह गुर्जरएथलेटिक्सपुरुषों की भाला फेंक F46ब्रॉन्ज
21सचिन खिलारीएथलेटिक्सपुरुषों की शॉट पुट F46सिल्वर
22हरविंदर सिंहतीरंदाजीपुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपनगोल्ड
23धरमबीरएथलेटिक्सपुरुषों की क्लब थ्रो F51गोल्ड
24पर्णव सूरमाएथलेटिक्सपुरुषों की क्लब थ्रो F51सिल्वर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें