Hindi Newsखेल न्यूज़Paris Olympic Games Medal Tally India have 5 and Pakistan has one Medal still why Pakistan ahead of India

Paris Olympic Games: भारत के पास पांच, PAK के पास एक, फिर भी मेडल टैली में क्यों आगे पाकिस्तान?

पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 की मेडल टैली पर नजर डालें तो पाकिस्तान 53वें स्थान पर है जबकि भारत 64वें नंबर पर। भारत के खाते में पांच मेडल हैं, वहीं पाकिस्तान के खाते में एक मेडल, फिर भी पाकिस्तान क्यों मेडल टैली में आगे है?

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 09:49 AM
share Share
Follow Us on

पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 के आखिरी के दो दिन बचे हैं। भारत ने अभी तक कुल पांच मेडल जीते हैं, जिसमें चार ब्रोन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उसके खाते में एक मेडल है। पाकिस्तान ने एथलेटिक्स में मेंस जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है। पाकिस्तान के अरशद नदीम में 92.97 मीटर जैवलिन फेंक गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, जो ओलंपिक गेम्स रिकॉर्ड भी है। वहीं भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर जैवलिन फेंका और भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। पेरिस ओलंपिक गेम्स मेडल टैली की बात करें तो भारत 64वें नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान 53वें स्थान पर है। भारत ने कुल पांच मेडल जीते हैं, जबकि पाकिस्तान के खाते में एक ही मेडल है, लेकिन फिर भी पाकिस्तान मेडल टैली में भारत से ऊपर है।

पाकिस्तान के लिए ओलंपिक गेम्स के इतिहास में यह चौथा गोल्ड मेडल था, इससे पहले तीन गोल्ड मेडल पाकिस्तान हॉकी टीम ने क्रम से 1960, 1968 और 1984 में जीते थे। पाकिस्तान की ओर से यह एथलेटिक्स में और इंडिविजुअल इवेंट में पहला गोल्ड मेडल है। चलिए अब समझते हैं कि पांच मेडल मिलने के बावजूद भारत मेडल टैली में पाकिस्तान से इतना पीछे क्यों है? दरअसल ओलंपिक मेडल टैली में जो रैंकिंग मिलती है, वो गोल्ड मेडल के आधार पर मिलती है। जो टीम सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतती है, वो मेडल टैली में सबसे ऊपर रहती है।

पांच मेडल जीतकर भी पाकिस्तान से पीछे भारत

भारत के खाते में पांच मेडल जरूर हैं, लेकिन इन पांच में से एक भी गोल्ड मेडल नहीं है। भारत ने पेरिस ओलंपिक गेम्स में अभी तक चार ब्रोन्ज और सिल्वर मेडल जीता है। शूटिंग में भारत ने तीन जबकि हॉकी में एक ब्रोन्ज मेडल जीता है और एथलेटिक्स में अभी तक एक सिल्वर मेडल आया है। भारत के लिए अब पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो चुकी है। ऐसे में पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान इस बार भारत से ऊपर रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें